ब्रेकिंग
सिवनी में दो मासूम भाइयों की निर्मम हत्या: मौसिया पर लगा आरोप, पुलिस जांच में जुटी सिवनी में मंदिर चोरी का खुलासा: शातिर चोर गिरफ्तार, लाखों का सामान बरामद गलत दिशा में जांच, आपको डिक्शनरी की जरूरत- प्रोफेसर अली के FB पोस्ट की जांच करने वाली SIT से बोला SC लगातार 11 FLOP देने वाले एक्टर को कैसे मिली 4 हजार करोड़ी फिल्म ‘रामायण’? किसानों को मोदी सरकार की बड़ी सौगात, पीएम धन धान्य कृषि योजना को कैबिनेट की मंजूरी राहुल गांधी के खिलाफ कितने केस, कितनों में आया फैसला, कितनों में मिली है जमानत? एयरइंडिया ने बताया क्यों है बोइंग पर निर्भर, संसदीय समिति के सामने रखी कई चीजें दिल्ली में AAP के मुस्लिम विधायक ने लगाया सद्भावना कैंप, कांवड़ियों पर बरसाए फूल, पूर्व सीएम आतिशी भ... सरपंच की गाड़ी को घेरा, फिर ताबड़तोड़ बरसाए डंडे और सरिए… CCTV में कैद खूनी वारदात धर्मांतरण नहीं, छांगुर बाबा को प्रॉपर्टी का भी लालच… पुणे में मिली 200 करोड़ की बेनामी संपत्ति
महाराष्ट्र

कोल्हापुरी चप्पलों के कारीगरों से मिली PRADA की टीम, इंप्रेस हुए इटेलियन डिजाइनर

कोल्हापुरी चप्पलों के डिज़ाइन की नकल करने की आलोचना के बाद फुटवियर की इंटरनेशनल ब्रांड प्राडा’ ब्रांड ने कोल्हापुरी चप्पल उद्योग के साथ जुड़ने के लिए कदम उठाए हैं. बता दें कि इटली से आई प्राडा’ की एक टीम ने कोल्हापुरी चप्पल बनाने वाले कारीगरों से मुलाकात की.

महाराष्ट्र चैंबर ऑफ कॉमर्स, इंडस्ट्री एंड एग्रीकल्चर (MACCIA) के सहयोग से प्राडा’ की तकनीकी टीम कोल्हापुर पहुंच गई है. MACCIA के अध्यक्ष ललित गांधी के नेतृत्व में इटली से आई प्राडा’ टीम ने कोल्हापुर का दौरा किया.

कोल्हापुरी चप्पलों को किया था फीचर

दरअसल प्राडा’ ने अपने मिलान में हुए मेन्स 2026 स्प्रिंग/समर शो में भारत की मशहूर कोल्हापुरी चप्पलों को फीचर किया था. प्राडा के रैंप पर मॉडल्स जिन चप्पलों को पहने नजर आए थे वो कोल्हापुरी चप्पल थी या उसे देखकर या फिर उससे इंस्पिरेशन लेकर बनाई गई थी लेकिन इसका किसी तरह का क्रेडिट भारत या कोल्हापुरी चप्पल बनाने वाले कारीगरों को नहीं दिया गया था.

इसके बाद ब्रांड को लोकल कारीगरों को किसी तरह का क्रेडिट ना देने के लिए ट्रोल भी किया गया. इसके बाद प्राडा की टीम ने आधिकारिक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने पुष्टि की थी कि उनके द्वारा जिस फुटवियर को फीचर किया गया और अपना बताया गया वो असल में भारत की मशहूर कोल्हापुरी चप्पल है.

कोल्हापुर के कारीगरों से मिली PRADA की टीम

बता दें कि कारीगरों ने मुआवजे की मांग की तो मामला बॉम्बे हाई कोर्ट तक पहुंचा, जिसके बाद प्राडा और कारीगर संगठनों के बीच सहयोग की मांग की गई. वहीं अब प्राडा की 6 लोगों की टीम ने कोल्हापुर के कारीगरों से मुलाकात की है. मुलाकात में कारीगरों ने टीम का सम्मान किया. प्राडा की टीम को चप्पलों के बारे में बताया गया, कोल्हापुरी चप्पलें बनाते हुए दिखाई गईं.

इस मुलाकात में प्राडा की टीम कोल्हापुर के कारीगरों से सीधा इन चप्पलों को खरीदे और बेचे. कोल्हापुर के कारीगरों की इच्छा है कि इन चप्पलों को विश्व के अलग-अलग देशों तक पहुंचाया जा सके.

इन राज्यों में मशहूर हैं कोल्हापुरी चप्पलें

कोल्हापुरी चप्पलें महाराष्ट्र के कोल्हापुर शहर समेत सांगली, सतारा और सोलापुर के साथ ही कर्नाटक में हस्तनिर्मित की जाती हैं. चमड़े से बनी ये चप्पलें पूरी तरह से हाथ से बनाई जाती हैं. इनमें कील या फिर सिंथेटिक चीजों का इस्तेमाल नहीं होता है.

कोल्हापुरी चप्पलों को शो में दिखाया

भारत में 400 से 1000 रुपए में मिलने वाली कोल्हापुरी चप्पलों को प्राडा ने अपने शो में दिखाया था और इसकी कीमत 1.25 लाख यानी सवा लाख रखी थी. इन चप्पलों को पहले कापशी, पायटान, बक्कलनाली औक कच्छकडी जैसे नामों से भी जाना जाता था. जिन गांवों में ये बनती थीं आमतौर पर उन्हीं नामों के आधार पर इन चप्पलों को नाम दिया जाता था. 1960 के बाद से इन चप्पलों की मांग तेजी से बढ़ी थी, जिसके बाद साल 2019 में कोल्हापुरी चप्पलों को भौगोलिक संकेतक यानी जीआई टैग मिला था.

Related Articles

Back to top button