महाराष्ट्र
कोल्हापुरी चप्पलों के कारीगरों से मिली PRADA की टीम, इंप्रेस हुए इटेलियन डिजाइनर

कोल्हापुरी चप्पलों के डिज़ाइन की नकल करने की आलोचना के बाद फुटवियर की इंटरनेशनल ब्रांड प्राडा’ ब्रांड ने कोल्हापुरी चप्पल उद्योग के साथ जुड़ने के लिए कदम उठाए हैं. बता दें कि इटली से आई प्राडा’ की एक टीम ने कोल्हापुरी चप्पल बनाने वाले कारीगरों से मुलाकात की.
महाराष्ट्र चैंबर ऑफ कॉमर्स, इंडस्ट्री एंड एग्रीकल्चर (MACCIA) के सहयोग से प्राडा’ की तकनीकी टीम कोल्हापुर पहुंच गई है. MACCIA के अध्यक्ष ललित गांधी के नेतृत्व में इटली से आई प्राडा’ टीम ने कोल्हापुर का दौरा किया.