ब्रेकिंग
सिवनी में दो मासूम भाइयों की निर्मम हत्या: मौसिया पर लगा आरोप, पुलिस जांच में जुटी सिवनी में मंदिर चोरी का खुलासा: शातिर चोर गिरफ्तार, लाखों का सामान बरामद गलत दिशा में जांच, आपको डिक्शनरी की जरूरत- प्रोफेसर अली के FB पोस्ट की जांच करने वाली SIT से बोला SC लगातार 11 FLOP देने वाले एक्टर को कैसे मिली 4 हजार करोड़ी फिल्म ‘रामायण’? किसानों को मोदी सरकार की बड़ी सौगात, पीएम धन धान्य कृषि योजना को कैबिनेट की मंजूरी राहुल गांधी के खिलाफ कितने केस, कितनों में आया फैसला, कितनों में मिली है जमानत? एयरइंडिया ने बताया क्यों है बोइंग पर निर्भर, संसदीय समिति के सामने रखी कई चीजें दिल्ली में AAP के मुस्लिम विधायक ने लगाया सद्भावना कैंप, कांवड़ियों पर बरसाए फूल, पूर्व सीएम आतिशी भ... सरपंच की गाड़ी को घेरा, फिर ताबड़तोड़ बरसाए डंडे और सरिए… CCTV में कैद खूनी वारदात धर्मांतरण नहीं, छांगुर बाबा को प्रॉपर्टी का भी लालच… पुणे में मिली 200 करोड़ की बेनामी संपत्ति
उत्तरप्रदेश

‘रुक, एक-एक पुलिसवाले को 500-500 का नोट दे…’, मना किया तो 11 पुलिसकर्मियों ने ड्राइवर की फोड़ दी आंख, हुआ ये एक्शन

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक पशु व्यापारी से वसूली करना पुलिसकर्मियों को भारी पड़ गया. आलाधिकारियों ने वसूली के आरोप में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर 11 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि सभी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही भी शुरू कर दी है. आलाधिकारियों के इस कदम से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

चार दिन पहले रात को मोहम्मद उजैर नाम का व्यापारी अपने पिकअप से भौति हाइवे से जा रहा था. पिकअप को लकी नाम का ड्राइवर चला रहा था. आरोप है कि उसी समय रात को तीन पीआरवी में मौजूद 11 पुलिसकर्मियों ने पिकअप को रोका और 500 रुपए प्रति व्यक्ति वसूली की मांग की. इतने पैसे न होने की बात कहने पर पुलिस वालों ने लकी को डंडे से मार जिसकी वजह से उसकी आंख में चोट भी लग गई.

डंडे से कर दी ड्राइवर की पिटाई

जब इसकी शिकायत पीड़ित ने थाने में की तो आलाधिकारियों ने पूरे मामले की जांच की. जांच में प्रथम दृष्टया पुलिसकर्मी दोषी पाए गए जिसके बाद उनको सस्पेंड कर दिया गया है. पीड़ित का कहना था कि यह लोग हर बार उससे 200 रुपए प्रति व्यक्ति वसूलते थे. वह पैसे जमीन पर फेंक कर चला जाता था और यह लोग उठा लेते थे. उस दिन इन्होंने 500 रुपये प्रति व्यक्ति की डिमांड की जिसको देने में असमर्थता जताई जिसके बाद उन्होंने डंडे से मारा-पीटा. यही नहीं, ड्राइवर की आंख तक फोड़ दी. पुलिस वालों ने गाड़ी रोककर कहा- रुक, हम 11 लोग हैं. 500-500 के 11 नोट दे. बसी यहीं से विवाद शुरू हुआ.

लगातार लग रहे पुलिसकर्मियों पर आरोप

इस पूरे मामले में डीसीपी क्राइम आबिद कासमी का कहना है कि जांच में पुलिसकर्मियों पर लगाए गए आरोप प्रथम दृष्टया सही पाए गए हैं. इसलिए उनको सस्पेंड किया गया है और साथ ही सभी के खिलाफ विभागीय जांच भी की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस मामले में अन्य लोगों की संलिप्ता की जांच भी हो रही है. जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल एक साथ इतने पुलिसकर्मियों के सस्पेंड होने से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. सूत्रों के अनुसार, आरोपी पुलिसकर्मी समझौते की कोशिश में भी लगे हुए हैं. पिछले कुछ महीनों में पुलिस कर्मियों पर लगातार आरोप लग रहे है जिसके बाद विभाग की छवि दागदार हो रही है.

Related Articles

Back to top button