उत्तरप्रदेश
‘रुक, एक-एक पुलिसवाले को 500-500 का नोट दे…’, मना किया तो 11 पुलिसकर्मियों ने ड्राइवर की फोड़ दी आंख, हुआ ये एक्शन

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक पशु व्यापारी से वसूली करना पुलिसकर्मियों को भारी पड़ गया. आलाधिकारियों ने वसूली के आरोप में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर 11 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि सभी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही भी शुरू कर दी है. आलाधिकारियों के इस कदम से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
चार दिन पहले रात को मोहम्मद उजैर नाम का व्यापारी अपने पिकअप से भौति हाइवे से जा रहा था. पिकअप को लकी नाम का ड्राइवर चला रहा था. आरोप है कि उसी समय रात को तीन पीआरवी में मौजूद 11 पुलिसकर्मियों ने पिकअप को रोका और 500 रुपए प्रति व्यक्ति वसूली की मांग की. इतने पैसे न होने की बात कहने पर पुलिस वालों ने लकी को डंडे से मार जिसकी वजह से उसकी आंख में चोट भी लग गई.