उत्तरप्रदेश
मुरादाबाद: बीजेपी महिला नेता के पति की दबंगई… बीच सड़क युवक को लोहे की रॉड से पीटा, वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक बीजेपी नेता के पति की दबंगई का मामला सामने आया है. यहां बीजेपी की ब्लॉक प्रमुख के पति ने अपने ड्राइवर और एक अन्य साथी के साथ मिलकर एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी. इस घटना का वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना जिले के कोतवाली ठाकुरद्वारा इलाके की है. बीजेपी ब्लॉक प्रमुख के पति का नाम वीर सिंह सैनी है.
वीर सिंह सैनी ने अपने ड्राइवर और एक अन्य साथी के साथ मिलकर चिंटू नाम के युवक को बीच सड़क लोहे की रॉड और लाठी डंडों से जमकर पीटा. इस दौरान युवक ने खुद को बचाने के प्रयास का किया. साथ ही बीच-बीच में युवक ने भी बीजेपी महिला नेता के पति पर पलटवार किया, लेकिन पलड़ा बीजेपी नेता का ही भारी रहा. युवक की इतनी पिटाई की गई कि वो जमीन पर गिर गया.