देश
झारखंड में नक्सलियों से मुठभेड़, 25 लाख का इनामी कुंवर मांझी ढेर, एक कोबरा जवान शहीद

झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की कार्रवाई लगातार तेज होती जा रही है. इसी क्रम में मंगलवार को बोकारो जिले के गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत लुगू पहाड़ और बिरहोरडेरा इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में 25 लाख के इनामी कुख्यात नक्सली एरिया कमांडर कुंवर मांझी समेत दो नक्सली मारे गए. वहीं, इस दौरान कोबरा 209 बटालियन का एक जवान भी शहीद हो गया.
जानकारी के अनुसार, झारखंड को नक्सलमुक्त बनाने के उद्देश्य से सुरक्षाबलों द्वारा लगातार सघन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. मंगलवार को जब जवानों की टीम लुगू पहाड़ के जंगलों में तलाशी अभियान पर निकली, तभी नक्सलियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभालते हुए दो नक्सलियों को ढेर कर दिया.