मध्यप्रदेश
80 नर्सिंग छात्राओं से की गंदी हरकत, मेडिकल कॉलेज ने डॉक्टर को किया सस्पेंड… अब हो रही जांच

रीवा के श्यामशाह मेडिकल कॉलेज में 80 नर्सिंग छात्राओं के साथ कथित लैंगिक उत्पीड़न और अभद्रता के आरोपों के बाद कॉलेज प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है. ईएनटी विभाग के वरिष्ठ डॉक्टर मोहम्मद अशरफ को निलंबित कर दिया गया है. इस कार्रवाई से छात्राओं और प्रदर्शन कर रहे संगठनों को कुछ राहत मिली है.
यह मामला तब उजागर हुआ जब गांधी स्मृति चिकित्सालय में तैनात ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. अशरफ पर कॉलेज से जुड़ी लगभग 80 नर्सिंग छात्राओं ने गंभीर आरोप लगाए. छात्राओं का कहना था कि डॉक्टर उनके साथ गलत व्यवहार करते हैं. अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं और मानसिक उत्पीड़न करते हैं. इस आरोप के सामने आने के बाद कॉलेज प्रशासन हरकत में आया.