विदेश
ईरान का नहीं खत्म हो रहा डर… इजराइल पर भरोसा नहीं, हम कर रहे जंग की तैयारी- रक्षा मंत्री

भले ही ईरान-इजराइल के बीच सीजफायर हो गया है, लेकिन दोनों देशों के बीच जंग नहीं रुकी है. आज भी दोनों देश एक दूसरे खुफिया और मनोवैज्ञानिक युद्ध लड़ रहे हैं. कई जानकार तो ये भी कह रहे हैं कि ये जंग खत्म नहीं हुई है, बल्कि एक बड़ी जंग की तैयारी के लिए रुक गई है. इस टिप्पणी की ईरान के रक्षा मंत्री ने अपने हालिया बयान से पुष्टि कर दी है.
ईरान के रक्षा मंत्री ने कहा कि इस्लामी गणराज्य को इजराइल के साथ मौजूदा युद्ध विराम पर भरोसा नहीं है और उसने नए सिरे से युद्ध की आशंका में कई सैन्य परिदृश्य तैयार कर लिए हैं.