फैशन में की गईं ये गलतियां आपकी हाइट को दिखाती हैं छोटा, कहीं आप भी तो नहीं कर रहीं?

फैशन का मकसद सिर्फ ट्रेंड फॉलो करना नहीं होता, बल्कि अपने बॉडी टाइप के मुताबिक सही आउटफिट और एक्सेसरीज चुनना भी उतना ही जरूरी होता है. कई बार हम लेटेस्ट फैशन के ट्रेंड्स फॉलो करने के चक्कर में कुछ ऐसा पहन लेते हैं या स्टाइल कर लेते हैं, जिससे नेचुरल ही हमारी हाइट कम दिखने लगती है. खासकर कम हाइट वाली महिलाओं के लिए ये मिस्टेक्स और भी बड़ा फर्क ला सकती हैं उनके लुक में.
फैशन एक्सपर्ट्स का कहना है कि हाइट को बैलेंस्ड और लंबा दिखाने के लिए कुछ खास फैशन रूल्स होते हैं, जिन्हें नजरअंदाज करना सीधे आपके ओवरऑल अपीयरेंस पर इंपेक्ट डालता है. तो अगर आप भी मिरर के सामने खड़े होकर सोचती हैं कि आपकी हाइट और भी कम क्यों लग रही है तो ये आपके कपड़े और स्टाइलिंग की कुछ छोटी-छोटी फैशन मिस्टेक्स हों सकती है. चलिए जानते हैं कि कहीं आप भी तो ये मिस्टेक्स नहीं कर रही हैं और इन्हें कैसे ठीक किया जाए.