देश
मानहानि मामले की सुनवाई के लिए आज लखनऊ में राहुल, शुभांशु के परिवार से भी कर सकते हैं मुलाकात

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मंगलवार को लखनऊ की कोर्ट में पेश होंगे. यहां वे एक मानहानि के मामले में पेश होने वाले हैं. बता दें लखनऊ एमपी एमएलए कोर्ट ने उन्हें तलब किया है. राहुल पर भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भारतीय सैनिकों के लिए मानहानिकारक बयान देने का आरोप है. कोर्ट में पेश होने के बाद राहुल सुरेश लोधी के परिवार से मुलाकात कर सकते हैं.
रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मंगलवार को लखनऊ पहुंचेंगे. लखनऊ के जिला न्यायालय में चल रहे एक मानहानि मुकदमे में पेश होंगे. राहुल गांधी दोपहर 1 बजे चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (अमौसी) पहुंचेंगे, जहां से वह सीधे जनपद न्यायालय जाएंगे. कोर्ट में पेशी के बाद सुरेश लोधी के परिजनों से मुलाकात और शुभांशु शुक्ला के घर जा सकते हैं.