ब्रेकिंग
कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, गिरफ्तारी पर लगाई रोक जलाया, काटा… लेकिन खत्म नहीं हुआ अस्तित्व; हजारों साल से ‘जिंदा’ है ये पेड़, मेंटेनेंस पर खर्च होंगे... जयपुरः माथा फोड़ देंगे ये ध्यान रखना, बाबा कहते हैं… थानेदार की सीट पर बैठकर बीजेपी विधायक बालमुकुंद ... दिल्ली में ये क्या हो रहा है…स्कूल-कॉलेज को मिली धमकी पर अरविंद केजरीवाल ने BJP सरकार को घेरा हिमाचल के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, भूस्खलन का खतरा, 192 सड़कें ठप… मंडी जिले में सबसे ज्याद... कॉलेज कमेटी ने शिकायत की अनदेखी की, टीचर की गलत डिमांड से तंग आकर 20 साल की छात्रा ने खुद को जला मार... कांवड़ रूट के ढाबों पर QR कोड का मामला, SC का योगी सरकार को नोटिस इस शिव मंदिर में मुस्लिम भक्तों की लगती है कतार, दिलचस्प है इसकी कहानी धर्म के नाम पर राजनीति..AIMIM का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने कहा-जो पार्टियां जा... 20 सीक्रेट तहखाने, दुबई के मौलाना से ट्रेनिंग, किताबें छापकर फैलानी थी नफरत; छांगुर के शैतानी दिमाग ...
हरियाणा

राधिका यादव के इनामुल हक से कैसे संबंध थे, कहां हुई थी आखिरी मुलाकात? एक्टर ने खुद बताई पूरी कहानी

हरियाणा के गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उसके पिता ने गोली मारकर हत्या कर दी. आरोपी पिता दीपक पुलिस की गिरफ्त में है. अब यह मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. इस पूरे घटनाक्रम में अभिनेता इनामुल हक का नाम भी सामने आ रहा है. वहीं, अब इस मामले में इनामुल ने सफाई दी है. उन्होंने वीडियो जारी कर स्पष्ट किया है कि उनका राधिका यादव से कोई निजी बातचीत नहीं होती थी.

इनामुल ने बताया कि वे सिर्फ एक म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के दौरान राधिका से मिले थे. यह शूटिंग करीब एक साल पहले नोएडा में हुई थी. इनामुल ने कहा कि इसके बाद उनकी राधिका से कोई मुलाकात नहीं हुई. दोनों केवल दो बार ही मिले थे और सिर्फ काम के सिलसिले में बातचीत हुई थी.

यह बयान इनामुल ने उस समय दिया है, जब सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने इस घटना को ‘लव जिहाद’ से जोड़ते हुए उन पर आरोप लगाए. इनामुल ने इन अफवाहों को बेबुनियाद बताया और कहा कि राधिका उनके लिए सिर्फ एक को-एक्टर थीं और कोई निजी बातचीत या संबंध नहीं था. उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि दोनों एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर फॉलो करते थे.

आरोपी पिता पुलिस की गिरफ्त में

राधिका यादव की मौत के मामले में उनके पिता दीपक यादव को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस जांच में सामने आया है कि समाज से मिल रहे तानों और कथित बदनामी से परेशान होकर दीपक ने अपनी बेटी की हत्या कर दी. दीपक को गुरुग्राम की जिला जेल में हवालाती नंबर 4142 के तहत रखा गया है. जेल प्रशासन के अनुसार दीपक का स्वास्थ्य सामान्य है और वह खाना भी खा रहा है.

इसी बीच, एक पड़ोसी महिला ने दावा किया है कि घटना से एक दिन पहले दीपक यादव को किसी ग्रामीण ने एक मैसेज भेजा था, जिससे वह बेहद परेशान हो गया था. हालांकि, पुलिस और राधिका के परिवार ने इस दावे की पुष्टि नहीं की है.

मोबाइल का डेटा होगा रिकवर

पुलिस को राधिका और उसके पिता के मोबाइल से अहम सुराग मिलने की उम्मीद है. दोनों के फोन फोरेंसिक लैब भेजे गए हैं, ताकि डिलीट किए गए डेटा को रिकवर किया जा सके और मौत से पहले की गतिविधियों की जानकारी मिल सके. अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या राधिका ने खुदकुशी से ठीक पहले किसी से बातचीत की थी. अब तक पुलिस इस केस में गांव और परिवार के करीब 35 लोगों से पूछताछ कर चुकी है.

Related Articles

Back to top button