बिहार
बेटे का नाम ब्लूटूथ नॉइस, पिता का नाम ईस्टवुड….. बिहार में जारी हुआ अनोखा निवास प्रमाण पत्र

बिहार के बाढ़ में अंचल कार्यालय का आजीबोंगरीब कारनामा देखने को मिला है. यहां एक आवेदक ने अंचल कार्यालय की पोल खोल दी है. दरअसल आवोदक कर्ता ने अपने नाम पर ब्लूटूथ नॉइस और पिता और मां के नाम पर ईस्ट वुड लिखा. वही फोटो में ईयर बड्स की फोटो लगा दिया. मजेदार बात यह कि इन सारी चीजों को उपलब्ध कराने के बाद आवेदक का निवास प्रमाण पत्र भी जारी कर दिया गया है.
हैरान करने वाले बात यह कि जारी प्रमाण पत्र निर्गत में आवेदक की तस्वीर की जगह ईयर बड्स की तस्वीर है. प्रमाण पत्र में नाम ब्लूटूथ नॉइस और माता और पिता का नाम ईस्टवुड लिखा हुआ है. हालांकि बताया जा रहा है कि इस मामले के प्रकाश में आने के बाद निवास प्रमाण पत्र जारी करने की पूरी प्रक्रिया की जांच कराने की कवायद की जा रही है.