ब्रेकिंग
कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, गिरफ्तारी पर लगाई रोक जलाया, काटा… लेकिन खत्म नहीं हुआ अस्तित्व; हजारों साल से ‘जिंदा’ है ये पेड़, मेंटेनेंस पर खर्च होंगे... जयपुरः माथा फोड़ देंगे ये ध्यान रखना, बाबा कहते हैं… थानेदार की सीट पर बैठकर बीजेपी विधायक बालमुकुंद ... दिल्ली में ये क्या हो रहा है…स्कूल-कॉलेज को मिली धमकी पर अरविंद केजरीवाल ने BJP सरकार को घेरा हिमाचल के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, भूस्खलन का खतरा, 192 सड़कें ठप… मंडी जिले में सबसे ज्याद... कॉलेज कमेटी ने शिकायत की अनदेखी की, टीचर की गलत डिमांड से तंग आकर 20 साल की छात्रा ने खुद को जला मार... कांवड़ रूट के ढाबों पर QR कोड का मामला, SC का योगी सरकार को नोटिस इस शिव मंदिर में मुस्लिम भक्तों की लगती है कतार, दिलचस्प है इसकी कहानी धर्म के नाम पर राजनीति..AIMIM का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने कहा-जो पार्टियां जा... 20 सीक्रेट तहखाने, दुबई के मौलाना से ट्रेनिंग, किताबें छापकर फैलानी थी नफरत; छांगुर के शैतानी दिमाग ...
बिहार

बेटे का नाम ब्लूटूथ नॉइस, पिता का नाम ईस्टवुड….. बिहार में जारी हुआ अनोखा निवास प्रमाण पत्र

बिहार के बाढ़ में अंचल कार्यालय का आजीबोंगरीब कारनामा देखने को मिला है. यहां एक आवेदक ने अंचल कार्यालय की पोल खोल दी है. दरअसल आवोदक कर्ता ने अपने नाम पर ब्लूटूथ नॉइस और पिता और मां के नाम पर ईस्ट वुड लिखा. वही फोटो में ईयर बड्स की फोटो लगा दिया. मजेदार बात यह कि इन सारी चीजों को उपलब्ध कराने के बाद आवेदक का निवास प्रमाण पत्र भी जारी कर दिया गया है.

हैरान करने वाले बात यह कि जारी प्रमाण पत्र निर्गत में आवेदक की तस्वीर की जगह ईयर बड्स की तस्वीर है. प्रमाण पत्र में नाम ब्लूटूथ नॉइस और माता और पिता का नाम ईस्टवुड लिखा हुआ है. हालांकि बताया जा रहा है कि इस मामले के प्रकाश में आने के बाद निवास प्रमाण पत्र जारी करने की पूरी प्रक्रिया की जांच कराने की कवायद की जा रही है.

अधिकरियों की खुली पोल

इस निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन का नाम अभय राज है. वे गुलाबबाग के रहने वाले हैं. उनका कहना है कि सच्चाई को दिखाने के लिए इस तरह का आवेदन दिया था, ताकि यह सच सामने आ सके कि निवास प्रमाण पत्र बनाने में कितनी जांच होती है?

अभय ने कहा कि ऐसा इसलिए किया कि जब हम कोई और फॉर्म भरने जाते हैं तो वहां जल्दीबाजी रहती है. वहां अधिकारी भी नहीं मिलते हैं. अधिकारी तरह-तरह की बहाने बाजी करते हैं. इस वजह से मैं कई फॉर्म नहीं भर सका. उसके बाद मैंने आवेदन कर दिया ताकि यह सामने आ सके कि कितनी जांच होती है? यह सभी लोग जांच नहीं करते हैं. केवल परेशान करते हैं.

पहले भी हो चुकी है लापरवाही

इससे पहले गत आठ जुलाई को ही राज्य के मुंगेर जिले में भी एक ऐसा ही दिलचस्प मामला सामने आया था। जब एक सोनालिका ट्रैक्टर का आवासीय प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया था। इसमें आवेदक की तस्वीर की जगह पर ट्रैक्टर की फोटो लगी थी और नाम सोनालिका कुमारी लिखा गया था।

इस आवेदन में पिता का नाम बेगूसराय चौधरी, माता का नाम बलिया देवी और गांव का नाम ट्रैक्टरपुर, दियारा लिखा गया था. यह खबर खूब वायरल हुई थी और मामले में कार्रवाई की भी बात कही गयी थी. अब इसी प्रकार की एक और दिलचस्प घटना सामने आई है. यहां अब एक ब्लूटूथ का भी निवास प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया है.

Related Articles

Back to top button