ब्रेकिंग
जेलों में बढ़ता कट्टरपंथ बनी चुनौती, सरकार ने सभी राज्यों को दिए ये निर्देश पहलगाम में हमला सुरक्षा चूक थी…LG मनोज सिन्हा बोले- मैं जिम्मेदारी लेता हूं निमिषा प्रिया ही नहीं, इतने भारतीयों पर दुनिया की जेलों में लटक रही सजा-ए-मौत की तलवार मुंबई के आर्थर रोड जेल में गैंगवार, कुख्यात प्रसाद पुजारी सहित 8 के खिलाफ केस दर्ज बिहार में नेपाली, बांग्लादेशी और म्यांमार के लोग भी वोटर! नाम कटा तो किसे होगा सियासी नुकसान आंध्र प्रदेश के अन्नमय्या में भीषण सड़क हादसा, आम से लदा ट्रक पलटा, नौ मजदूरों की दर्दनाक मौत एक कवर देती तो दूसरी गायब कर देती सामान…एक पति की दो पत्नियां, दोनों ही शातिर चोर, गजब है इनकी कहानी पुलिस कस्टडी में की थी युवक की हत्या… कौन है शूटर शाहरुख, जिसका STF ने किया एनकाउंटर, मुख्तार अंसारी... ‘Todo pasa por algo…’ राधिका ने अपनी Insta बायो में लिखी थी अजीब लाइन, क्या है मतलब? UP-हरियाणा या पंजाब नहीं… इस राज्य के लोग देते हैं सबसे ज्यादा गाली; सर्वे में खुलासा
दिल्ली/NCR

UP-हरियाणा या पंजाब नहीं… इस राज्य के लोग देते हैं सबसे ज्यादा गाली; सर्वे में खुलासा

एक सर्वे की रिपोर्ट में सामने आया कि दिल्ली के लोग सबसे ज्यादा गाली देते हैं. मां, बहन और बेटी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल दिल्ली में सबसे ज्यादा ज्यादा किया जाता है. गाली देने वाले राज्यों में न सिर्फ दिल्ली बल्कि पंजाब, हरियाणा के साथ और कई राज्यों के नाम शामिल हैं. सर्वे में सामने आया कि दिल्ली के लोगों के लिए गाली देना एक आदत बन गई है, जो बात-बात पर गाली देते हैं.

मां, बहन और बेटी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल न सिर्फ पुरुष बल्कि खुद महिलाएं और लड़कियां भी करती हैं. सर्वे के मुताबिक 30 प्रतिशत महिलाएं और लड़कियां गालियां देती हैं. हैरान कर देने वाली बात तो ये है कि लड़कियों के स्कूल और कॉलेजों में भी गाली देना आम है.

11 साल में 70 हजार लोगों पर सर्वे

सेल्फी विद डॉटर फाउंडेशन के फाउंडर और महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस डॉक्टर सुनील जागलान ने गाली बंद घर अभियान चलाया और उसी के तहत एक सर्वे किया. इस सर्वे में 11 साल में करीब 70 हजार लोगों को शामिल किया. इन लोगों में युवा, माता-पिता, टीचर, डॉक्टर, ऑटो ड्राइवर, स्कूल और कॉलेज के स्टूडेंट, पुलिसकर्मी, वकील, बिजनेसमैन, सफाईकर्मी, प्रोफेसर, पंचायत सदस्य शामिल थे.

दिल्ली में सबसे ज्यादा लोग देते हैं गालियां

सर्वे से जो आंकड़े निकलकर सामने आए उसके मुताबिक दिल्ली के 80 प्रतिशत लोग गाली देते हैं और ये देश का एक ऐसा राज्य है, जहां के लोग सबसे ज्यादा गाली देते हैं. दूसरे नंबर पंजाब का नाम आता है, जहां के 78 प्रतिशत लोग अपशब्दों का इस्तेमाल करते हैं. गाली देने के आंकड़ों में बिहार और उत्तर प्रदेश का एक जैसा हाल है. यूपी और बिहार के 74 प्रतिशत लोग गाली देते हैं.

ये हैं अलग-अलग राज्यों के आंकड़े

वहीं राजस्थान के 68 प्रतिशत लोग, हरियाणा के 62 प्रतिशत लोग, महाराष्ट्र के 58 प्रतिशत लोग, गुजरात के 55 प्रतिशत लोग, मध्य प्रदेश के 48 प्रतिशत लोग, उत्तराखंड के 45 प्रतिशत लोग, कश्मीर के 15 प्रतिशत लोग गाली देते हैं यानी अपशब्दों का इस्तेमाल करते हैं. नॉर्थ ईस्ट और बाकी राज्यों के 20-30 प्रतिशत लोग गाली देते हैं.

2014 में शुरु किया था गाली बंद घर अभियान

डॉक्टर सुनील जागलान कहते हैं कि गाली देना कोई संस्कार नहीं, बल्कि एक बीमारी है. जब बच्चा बड़ा हो रहा होता है और वह फोन पर या आसपास गाली सुनता है तो वह उसके दिमाग में बैठ जाती है. फिर वही उसकी आदत में शुमार हो जाती है. उन्होंने गाली बंद घर अभियान की शुरुआत साल 2014 में की थी. इस अभियान के तहत पूरे देश की 60 हजार से ज्यादा जगहों पर गाली बंद घर के चार्ट भी लगाए जा चुके हैं. आज उनका ये अभियान विश्व स्तर पर चर्चित हो गया है.

Related Articles

Back to top button