पंजाब
पंजाब में बड़ा हादसा, पेट्रोल पंप मालिक सहित 3 युवकों की मौत

अमृतसर : अटारी के पास गांव घंरिंड़ा में कार व ट्रैक्टर-ट्राली में टक्कर हो गई, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गांव घरिंड़ा में कार की ट्राली से टक्कर हो गई, जिससे पैट्रोल पंप के मलिक विक्रमजीत सिंह निवासी न्यू अमृतसर, मुनिश निवासी छेहरटा, कमलप्रीत सिंह निवासी छेहर्टा की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही थाना घरिंडा की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
बताया जा रहा है कि ये हादसा इतना भयानक था कि तीनों युवक कार में फंस गए थे। इसके बाद कड़ी मशक्कत से उन्हें बाहर निकाला गया पर अस्पताल पहुंतने तक तीनों की मौत हो गई थी। वहीं पुलिस द्वारा इस हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।