ब्रेकिंग
जेलों में बढ़ता कट्टरपंथ बनी चुनौती, सरकार ने सभी राज्यों को दिए ये निर्देश पहलगाम में हमला सुरक्षा चूक थी…LG मनोज सिन्हा बोले- मैं जिम्मेदारी लेता हूं निमिषा प्रिया ही नहीं, इतने भारतीयों पर दुनिया की जेलों में लटक रही सजा-ए-मौत की तलवार मुंबई के आर्थर रोड जेल में गैंगवार, कुख्यात प्रसाद पुजारी सहित 8 के खिलाफ केस दर्ज बिहार में नेपाली, बांग्लादेशी और म्यांमार के लोग भी वोटर! नाम कटा तो किसे होगा सियासी नुकसान आंध्र प्रदेश के अन्नमय्या में भीषण सड़क हादसा, आम से लदा ट्रक पलटा, नौ मजदूरों की दर्दनाक मौत एक कवर देती तो दूसरी गायब कर देती सामान…एक पति की दो पत्नियां, दोनों ही शातिर चोर, गजब है इनकी कहानी पुलिस कस्टडी में की थी युवक की हत्या… कौन है शूटर शाहरुख, जिसका STF ने किया एनकाउंटर, मुख्तार अंसारी... ‘Todo pasa por algo…’ राधिका ने अपनी Insta बायो में लिखी थी अजीब लाइन, क्या है मतलब? UP-हरियाणा या पंजाब नहीं… इस राज्य के लोग देते हैं सबसे ज्यादा गाली; सर्वे में खुलासा
टेक्नोलॉजी

15 जुलाई से बदल जाएगा YouTube पर ये सब, लोगों की कमाई पर पड़ेगा असर

आज के डिजिटल दौर में YouTube सिर्फ वीडियो देखने का प्लेटफॉर्म नहीं रह गया है. बल्कि लाखों लोगों के लिए कमाई का जरिया बन चुका है. खासकर YouTube Shorts की बढ़ती पॉपुलैरिटी ने छोटे और नए क्रिएटर्स को भी नाम और पैसा कमाने का मौका दिया है.

लेकिन अब YouTube अपने सिस्टम में बड़ा बदलाव करने जा रहा है, जो 15 जुलाई 2025 से लागू होगा. इस बदलाव का सीधा असर उन सभी लोगों पर पड़ेगा जो YouTube से कमाई कर रहे हैं या करना चाहते हैं. अगर आप भी वीडियो बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं, तो ये जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है.

कमाई के नियमों में बदलाव

YouTube अब अपने Partner Program (YPP) में नए नियम लेकर आ रहा है. इससे क्रिएटर्स के लिए Ad Revenue के साथ-साथ और भी तरीकों से कमाई के दरवाजे खुलेंगे. लेकिन इसके लिए कुछ नई शर्तों को पूरा करना जरूरी होगा.

YPP में जुड़ने के लिए जरूरी शर्तें

कम से कम 500 सब्सक्राइबर, पिछले 90 दिनों में 3 वीडियो अपलोड किए हों या तो 12 महीनों में 3,000 घंटे का वॉच टाइम होना चाहिए. इसके अलावा 90 दिनों में 3 मिलियन Shorts व्यूज होने चाहिए.

YouTube अब AI-जेनरेटेड कंटेंट, फेक न्यूज, और हेट स्पीच पर सख्ती से नजर रखेगा. अगर कोई क्रिएटर इन नियमों को तोड़ता है तो उनका वीडियो डिमॉनेटाइज किया जा सकता है. चैनल को YPP से हटाया जा सकता है. कमाई बंद हो सकती है.

किन क्रिएटर्स को होगा नुकसान?

जो सिर्फ शॉर्ट वीडियो बनाते हैं लेकिन इंगेजमेंट कम है. जिनका कंटेंट बार-बार Copyright या Reused पाया जाता है. जो केवल AI जनरेटेड वीडियो बनाकर YouTube की पॉलिसी तोड़ते है तो इससे कमाई पर असर पड़ सकता है.

कैसे बचें इन बदलावों के नुकसान से?

ओरिजिनल और क्वालिटी कंटेंट बनाएं. नियम और शर्तों को ध्यान से पढ़ें. AI कंटेंट का इस्तेमाल सोच-समझकर करें. Copyright फ्री म्यूजिक, वीडियो और इमेज का इस्तेमाल करें. इसके अलावा YouTube के कम्युनिटी गाइडलाइंस को फॉलो करें.

Related Articles

Back to top button