गुजरात
‘गुजमार्ग’ APP पर सड़क-पुल से जुड़ीं 99.66% शिकायतों का तत्काल समाधान, 10 हजार से ज्यादा लोग जुड़े

गुजरात में वर्तमान मानसून सीजन के चलते क्षतिग्रस्त हुई सड़कों को फिर मोटरेबल करने के लिए राज्य सरकार ने प्रो-एक्टिव अप्रोच अपनाया है. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इन सभी क्षतिग्रस्त सड़कों को शीघ्र ही ठीक करने के लिए सड़क एवं भवन विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश देकर सभी कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के सख्त निर्देश दिए हैं. वर्तमान में यह कार्य पूरे राज्य में युद्धस्तर पर चल रहे हैं.
सड़क एवं भवन विभाग के अंतर्गत कार्यरत गुजमार्ग एप्लीकेशन पर अब तक पूरे राज्य से कुल 10 हजार से अधिक नागरिकों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. इस एप्लीकेशन के जरिए नागरिकों द्वारा कुल 3632 शिकायतें दर्ज कराई गई हैं, जिनमें से 99.66 फीसदी के साथ 3620 शिकायतों का सकारात्मक समाधान किया जा चुका है, जबकि शेष 7 शिकायतों पर कार्य प्रगति पर है.