ब्रेकिंग
जेलों में बढ़ता कट्टरपंथ बनी चुनौती, सरकार ने सभी राज्यों को दिए ये निर्देश पहलगाम में हमला सुरक्षा चूक थी…LG मनोज सिन्हा बोले- मैं जिम्मेदारी लेता हूं निमिषा प्रिया ही नहीं, इतने भारतीयों पर दुनिया की जेलों में लटक रही सजा-ए-मौत की तलवार मुंबई के आर्थर रोड जेल में गैंगवार, कुख्यात प्रसाद पुजारी सहित 8 के खिलाफ केस दर्ज बिहार में नेपाली, बांग्लादेशी और म्यांमार के लोग भी वोटर! नाम कटा तो किसे होगा सियासी नुकसान आंध्र प्रदेश के अन्नमय्या में भीषण सड़क हादसा, आम से लदा ट्रक पलटा, नौ मजदूरों की दर्दनाक मौत एक कवर देती तो दूसरी गायब कर देती सामान…एक पति की दो पत्नियां, दोनों ही शातिर चोर, गजब है इनकी कहानी पुलिस कस्टडी में की थी युवक की हत्या… कौन है शूटर शाहरुख, जिसका STF ने किया एनकाउंटर, मुख्तार अंसारी... ‘Todo pasa por algo…’ राधिका ने अपनी Insta बायो में लिखी थी अजीब लाइन, क्या है मतलब? UP-हरियाणा या पंजाब नहीं… इस राज्य के लोग देते हैं सबसे ज्यादा गाली; सर्वे में खुलासा
उत्तरप्रदेश

अयोध्या के होटल में खूनी खेल! युवक ने पहले युवती को मारी गोली, फिर खुद की भी ले ली जान; पति-पत्नी बताकर रुके थे

उत्तर प्रदेश के अयोध्या के गौरी शंकर पैलेस होमस्टे में एक युवक और युवती की लाश मिली है. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच में जुटी गई. युवक और युवती प्रेमी जोड़ा बताए जा रहे हैं. मृतकों की पहचान देवरिया के रहने वाले आयुष कुमार और बाराबंकी के दरियाबाद विधान सभा की अरोमा के रूप में हुई है.

पुलिस के मुताबिक आयुष ने पहले अपनी प्रेमिका अरोमा के सिर पर गोली मारी. फिर खुद अपने सिर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी उस समय हुई. जब होमस्टे के कर्मचारियों ने चाय के लिए उन्हें शाम को नॉक किया गया. बहुत देर तक नॉक करने के बाद जब गेट नहीं खुला तो पुलिस को जानकारी दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम की मौजूदगी में गेट तोड़ा तो युवक और युवती की खून से लथपथ लाश मिली. पुलिस के मुताबिक कमरे में एक अवैध असला और दो कारतूस भी मिले हैं. दोनों के सिर में गोली लगी है और दोनों प्रेमी-प्रेमिका है.

वीडियोग्राफी के बीच खोला गया दरवाजा

एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि गौरी शंकर पैलेस में युवक युवती रुके थे. होटल ने जानकारी दी की अंदर से कमरा बंद है और खटखटाने के बावजूद दरवाजा नहीं खुल रहा है. ऐसे में पुलिस मौके पर पहुंची और वीडियोग्राफी के बीच दरवाजा खोला. दोनों पर गन शॉट इंजरी मिली है. एसपी सिटी के मुताबिक ऐसा लग रहा है कि दोनों ने खुद को गोली मारी है.

पति-पत्नी बता कर होटल में रुके थे दोनों

गौरीशंकर पैलेस के मालिक हेमंत जायसवाल ने बताया कि सुबह 10:00 बजे के आसपास लड़का और लड़की खुद को पति-पत्नी बता कर होटल में रुके थे. उन्होंने अपनी आईडी भी जमा की थी. 12:00 बजे तक यह लोग निकले और फिर रूम में जाने के बाद बाहर नहीं आए. शाम को जब मैं होटल पर आया तो मैंने अपने कर्मचारियों से कहा कि जाकर चाय पूछो. जब वहां जाकर लोगों ने दरवाजा खटखटाया तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. बहुत देर खटखटाना के बाद जब नहीं खुला तो पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस मौके पर पहुंची.

अयोध्या में हिंदू होमस्टे की भरमार है. जिस होमस्टे से शव मिले. वह एक भाजपा नेता का बताया जा रहा है. अब सवाल उठ रहे हैं कि गौरी शंकर गेस्ट हाउस में लड़के की आईडी लेकर ही रूम दे दिया गया और लड़की की आईडी भी नहीं ली गई. जबकि लड़के और लड़की दोनों की उम्र कम थी. इसके अलावा गोली चलने की आवाज किसी को भी कैसे नहीं आई.

Related Articles

Back to top button