सिवनी
सिवनी में सावन के पहले सोमवार पर शिव मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़

राष्ट्र चंडिका न्यूज़ ,सिवनी, आज सावन के पहले सोमवार के अवसर पर सिवनी के सभी शिव मंदिर “हर हर महादेव” और “बोल बम” के जयकारों से गूंज उठे. सुबह से ही मंदिरों में भगवान शिव के भक्तों का तांता लगा रहा, जो जलाभिषेक और पूजा-अर्चना के लिए लंबी कतारों में खड़े अपनी बारी का इंतजार करते दिखे.
सावन सोमवार का विशेष महत्व:

सावन मास में सोमवार का व्रत और भगवान शिव की पूजा का विशेष महत्व माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने और भगवान शिव की आराधना करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. इसी आस्था के साथ आज हजारों श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जल, दूध, दही, शहद और बेलपत्र अर्पित कर भगवान शिव को प्रसन्न करने का प्रयास किया.

शहर के प्रमुख मंदिरों में भक्तों की इतनी अधिक भीड़ देखी गई भक्तों का उत्साह और श्रद्धा देखते ही बन रही थी, और वे पूरी तल्लीनता से भगवान शिव की भक्ति में लीन रहे.