मैंने अपनी मर्जी से इस्लाम कबूला है… मुस्लिम लड़के से इश्क के बाद लड़की ने बनाया वीडियो, खोले ये राज

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के थाना डिलारी क्षेत्र से एक प्रेमी युगल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में युवती ने स्पष्ट शब्दों में कह रही है कि वह अपनी मर्जी से नासिम नाम के युवक के साथ आई है और उसने इस्लाम धर्म स्वीकार कर लिया है. युवती ने यह भी बताया कि उसके परिजन उसकी जबरन शादी एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति से करवाना चाहते थे, जिससे वह खुश नहीं थी. वीडियो में युवती ने पुलिस प्रशासन से अपील की है कि उसके प्रेमी नासिम या उसके परिवार वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई न की जाए. उसने कहा कि वह बालिग है और अपने फैसले खुद ले सकती है.
मुरादाबाद जिले के डिलारी थाना क्षेत्र के ग्राम मुस्तफापुर बड़ेडा की एक युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपना नाम तनीषा कुमारी, पिता का नाम श्री ब्रह्मपाल सिंह, तथा माता का नाम श्रीमती नीला देवी बता रही है. युवती का कहना है कि वह अपनी मर्जी से अपने गांव के युवक नाजिम के साथ गई है और उससे विवाह कर रही है. उसने स्वयं इस्लाम धर्म कबूल किया है और स्पष्ट किया है कि उस पर किसी प्रकार का दबाव, टॉर्चर या अपहरण नहीं हुआ है.