ब्रेकिंग
कोई टॉप वकील, कोई इतिहासकार तो कोई रहा विदेश सचिव… कौन-कौन हैं राज्यसभा के लिए मनोनीत 4 सदस्य स्कूल में पढ़ाया-हमले में दोनों पैर गंवाए… जानें कौन हैं राज्यसभा के लिए मनोनीत होने वाले सदानंदन मा... भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की ISS से वापसी का काउंटडाउन शुरू, परिवार में खुशी की लहर, मात... पहाड़ या गुफा नहीं… कुएं के अंदर बना मंदिर, हर रोज होती है अनोखे ढंग से पूजा कांवड़ रूट के ढाबों पर QR कोड जरूरी वाले आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, 15 जुलाई को होगी सुनवाई मैंने अपनी मर्जी से इस्लाम कबूला है… मुस्लिम लड़के से इश्क के बाद लड़की ने बनाया वीडियो, खोले ये राज आकर ठीक कर दू्ंगा… बांदा BJP विधायक ने SDM को को धमकाया, जानें क्यों भड़के MLA केस वापस लो… गर्भवती पत्नी नहीं मानी, गुस्से में पति ने उठाया चाकू और कर दिया हमला बिहारः SIR प्रक्रिया के तहत बड़ी संख्या में नेपाली और बांग्लादेशी लोगों के पास से मिले आधार, राशन और... बच्चे के सिर पर तानी पिस्टल, धमकाकर उतरवा लिए सारे गहने, फिर बैग छोड़कर हुए फरार
खेल

शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर पर सामने आईं 5 बड़ी बातें

शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर, जब से लंदन में युवराज सिंह की दी गई पार्टी में नजर आए हैं, सुर्खियों में हैं. कैंसर फाउंडेशन ‘यूवीकैन’ के लिए आयोजित हुई डिनर पार्टी से दोनों की कुछ तस्वीरें और वीडियो भी वायरल हुई, जिसे लेकर अटकलों का बाजार फिर से गर्म होता भी दिखा. हालांकि, दोनों के बीच के रिश्तों में कितनी सच्चाई है, उसे लेकर कोई भी आधिकारिक प्रमाण या बयान अब तक सामने नहीं आया है. वैसे दोनों के रिश्तों को लेकर कुछ भी ठोस प्रमाण बेशक ना मिला हो पर उन दोनों से जुड़ी 5 बड़ी जानकारी जरूर सामने आई है.

गिल और सारा के बारे में 5 बड़ी बातें

शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर से जुड़ी ये 5 जानकारी उन दोनों के बारे में काफी कुछ बयां करती है. ये जानकारी दोनों की लाइफ से जुड़े सच को उजागर करती है. अब आप सोच रहे होंगे कि वो 5 जानकारियां क्या हैं? तो इनका ताल्लुक गिल और सारा की उम्र, उनके प्रोफेशन, उनकी पढ़ाई-लिखाई, उन दोनों की हाईट और दौलत से जुड़ी है.

सबसे पहले बात करते हैं उम्र की. सारा तेंदुलकर से उम्र में शुभमन गिल 2 साल छोटे हैं. शुभमन गिल की उम्र 25 साल की है तो वहीं सारा तेंदुलकर 27 साल की हैं.

अब सवाल है कि सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल क्या करते है? तो शुभमन गिल के बारे में दुनिया जानती है. वो एक क्रिकेटर हैं और टीम इंडिया के कप्तान भी हैं. वहीं बात अगर सारा की करें तो मॉडल होने के साथ-साथ अपने पिता सचिन तेंदुलकर के फाउंडेशन में डायरेक्टर हैं.

सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल की पढ़ाई-लिखाई में तो खैर खूब बड़ा फर्क है. गिल जहां सिर्फ 10वीं पास हैं. वहीं सारा तेंदुलकर ने MA किया है, वो भी क्लिनिकल एंड पब्लिक हेल्थ न्यूट्रीशन के कोर्स में.

शुभमन गिल की हाई जहां पूरे 6 फीट है. वहीं सारा तेंदुलकर 5 फीट और 4 इंच की हैं. इसके अलावा दोनों की नेटवर्थ के बीच भी बड़ा गैप है.

शुभमन गिल की दौलत सारा तेंदुलकर की खुद की दौलत से करीब 75 करोड़ रुपये ज्यादा है. शुभमन गिल की नेटवर्थ 76.5 करोड़ रुपये है, वहीं सारा तेंदुलकर की नेटवर्थ 1 करोड़ रुपये हैं.

Related Articles

Back to top button