हमारे पास बेहतरीन पायलट…अहमदाबाद विमान हादसे की जांच रिपोर्ट पर सरकार ने क्या कहा?

अहमदाबाद से लंदन जाने वाली एयर इंडिया की 171 फ्लाइट में 12 जून को भयानक हादसा हुआ. विमान उड़ान भरने के कुछ ही लम्हों के बाद क्रैश हो गया. हादसे के एक महीने के बाद अब जांच की शुरुआती रिपोर्ट सामने आई है. AAIB ने 15 पन्नों की रिपोर्ट पेश की है. इस रिपोर्ट को लेकर अब नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा, हमारे पास बेहतरीन पायलट हैं.
यह हादसा इतना भयानक था कि विमान में सवार सिर्फ एक ही यात्री जिंदा बच पाया. बाकी सभी ने दम तोड़ दिया. साथ ही विमान रिहायशी इलाके में आकर गिरा, जहां कई लोगों ने विमान के गिरने से दम तोड़ दिया.विमान हादसे के बाद से ही मामले की जांच शुरू हो गई थी. हालांकि, पूरे एक महीने के बाद शुरुआती जांच रिपोर्ट पब्लिक की गई है. AAIB की जांच रिपोर्ट शुक्रवार-शनिवार की दरमयानी रात 1 बजे के बाद सब के सामने रखी गई. इस रिपोर्ट में कई अहम खुलासे किए गए हैं.