भैया के झगड़े में कूदा तो भाभी ने उठाया त्रिशूल, फिर कर दिया हमला… देवर तो बच गया, चली गई 11 महीने के मासूम की जान

कहते हैं कि किसी के पचड़े में टांग नहीं फंसानी चाहिए. कभी-कभी ऐसा करना खुद पर ही भारी पड़ जाता है. ऐसा ही मामला महाराष्ट्र के अहमदनगर से सामने आया है. यहां भैया-भाभी के झगड़े का खामियाजा देवर को भुगतना पड़ा. भैया-भाभी झगड़ रहे थे तो वो बीच बचाव करने आ गया. भाभी को इस बात पर गुस्सा आ गया. उसने पास पड़े त्रिशूल से देवर पर हमला कर लिया. देवर तो इसमें बच गया, लेकिन त्रिशूल देवरानी की गोद में बच्चे को जा लगा. इससे 11 महीने के मासूम की मौत हो गई.
घटना पुणे से लगभग 70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित अंबेगांव की है. मृत बच्चे का नाम अवधूत मेंगवाडे बताया जा रहा है. पति-पत्नी के झगड़े में चली गई मासूम की जानपुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, अंबेगांव की रहने वाली पल्लवी मेंगवाडे और उसके पति सचिन मेंगवाडे के बीच झगड़ा हो रहा था. तभी सचिन का छोटा भाई नितिन और उसकी पत्नी भाग्यश्री बीच-बचाव करने लगे.