एक लड़के की दो गर्लफ्रेंड, पता चलते ही नई वाली ने मचाया ऐसा तांडव, प्रेमी के घर में लगा दी आग

मध्य प्रदेश के जबलपुर में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां प्रेमी की बेवफाई से भड़की एक प्रेमिका ने उसके घर पहुंच कर जमकर तांडव मचाया. बोतल में पेट्रोल भरकर लड़की बॉयफ्रेंड के घर पहुंची. उसने घर का दरवाजा तोड़कर प्रेमी के घर को आग के हवाले कर दिया. लड़की ने वारदात को तब अंजाम दिया, जब प्रेमी अपनी एक अन्य प्रेमिका के साथ मंदिर में सात फेरे ले रहा था.
घटना जबलपुर के कुदवारी की है. यहां विजय सोनी के घर पर पहुंची उसकी पूर्व प्रेमिका ने काफी देर तक बवाल काटा. दोनों पक्षों की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. प्रेमी विजय सोनी के पिता की रिपोर्ट पर जबलपुर के अधारताल थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 332 और 326 के तहत आरोपी लड़की के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं लड़की ने भी विजय सोनी पर शादी के नाम पर झांसा देते हुए शारीरिक शोषण और धोखाधड़ी की शिकायत पुलिस को सौंपी है.