दिल्ली/NCR
कांवड़ यात्रा: दिल्ली में दुकानों को दिया जा रहा ‘सनातनी सर्टिफिकेट’, विश्व हिन्दू परिषद ने शुरू किया अभियान

सावन का महीना शुरू हो गया है. इसी के चलते कांवड़ यात्रा के मद्देनजर, विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने दिल्ली भर में दुकानों, खासकर शिवभक्तों के रूट पर स्थित दुकानों को ‘सनातनी सर्टिफिकेट’ जारी करने के लिए एक अभियान शुरू किया है.
विश्व हिंदू परिषद की इस पहल का मकसद शाकाहारी फूड आइटम बेचने वाली दुकानों को ‘सनातन हिंदू संस्कृति’ के तहत सर्टिफिकेट देना है. रिपोर्ट के अनुसार, टीमें रेस्टोरेंट, किराना स्टोर और होटल में बेचे जा रहे प्रोडक्ट और उनकी रसोई में रखी वस्तुओं का टेस्ट करने के बाद उन्हें स्टिकर दिए जा रहे हैं. स्टिकर पर लिखा है कि यह बिजनेस एक सनातन हिंदू प्रतिष्ठान है और सनातन धर्म के तहत ही चलता है. इससे लोगों को दूर से ही पहचान हो जाएगी कि वो जिस जगह खाना खा रहे हैं वो सनातन प्रमाणित है.