ब्रेकिंग
कोई टॉप वकील, कोई इतिहासकार तो कोई रहा विदेश सचिव… कौन-कौन हैं राज्यसभा के लिए मनोनीत 4 सदस्य स्कूल में पढ़ाया-हमले में दोनों पैर गंवाए… जानें कौन हैं राज्यसभा के लिए मनोनीत होने वाले सदानंदन मा... भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की ISS से वापसी का काउंटडाउन शुरू, परिवार में खुशी की लहर, मात... पहाड़ या गुफा नहीं… कुएं के अंदर बना मंदिर, हर रोज होती है अनोखे ढंग से पूजा कांवड़ रूट के ढाबों पर QR कोड जरूरी वाले आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, 15 जुलाई को होगी सुनवाई मैंने अपनी मर्जी से इस्लाम कबूला है… मुस्लिम लड़के से इश्क के बाद लड़की ने बनाया वीडियो, खोले ये राज आकर ठीक कर दू्ंगा… बांदा BJP विधायक ने SDM को को धमकाया, जानें क्यों भड़के MLA केस वापस लो… गर्भवती पत्नी नहीं मानी, गुस्से में पति ने उठाया चाकू और कर दिया हमला बिहारः SIR प्रक्रिया के तहत बड़ी संख्या में नेपाली और बांग्लादेशी लोगों के पास से मिले आधार, राशन और... बच्चे के सिर पर तानी पिस्टल, धमकाकर उतरवा लिए सारे गहने, फिर बैग छोड़कर हुए फरार
दिल्ली/NCR

दिल्ली: सीलमपुर में 4 मंजिला इमारत ढही, 7 का रेस्क्यू; मलबे में 4 लोग अब भी दबे

दिल्ली के सीलमपुर इलाके में आज एक बड़ा हादसा हो गया. यहां करीब चार मंजिला इमारत ढह गई. इमारत के ढहने से पूरे इलाके में कोहराम मच गया. जनता मजदूर कॉलोनी में यह इमारत अवैध रूप से बनी थी, जोकि 30-35 गज में बनी थी. बताया जा रहा है कि 7 लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है, अब भी करीब 4 लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है.

एडिशनल डीसीपी संदीप लांबा ने बताया, “हमें सुबह करीब 7:30 बजे वेलकम इलाके की गली नंबर 5 में तीन मंजिला इमारत गिरने की सूचना मिली. हादसे के बाद एक ही परिवार के 7 सदस्यों को बचा लिया गया है, बाकी लोगों को बचाने का काम जारी है. पुलिस, एनडीआरएफ, सिविल डिफेंस और स्थानीय लोग मौके पर काम कर रहे हैं… 3-4 लोगों के फंसे होने की आशंका है… स्थानीय लोगों ने बचाव अभियान में काफी मदद की है.”

यह इमारत अवैध रूप से बनी थी

वहीं इस हादसे की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो पुलिस की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस, दमकल विभाग और एनडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव के काम में लगी हुई हैं. स्थानीय लोग भी मलबा हटाने में सहायता कर रहे हैं. मलबे से लोगों को निकालने का काम तेजी से किया जा रहा है. स्थानीय लोगों के अनुसार, इमारत के पीछे पानी का रिसाव हो रहा था. नींव कमजोर हो गई थी.

इलाका पूरी तरह से सील

फिलहाल राहत और बचाव के काम में किसी तरह की बाधा से बचने के लिए इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. वहीं पुलिस इमारत के मालिक की तलाश में जुट गई है. प्रशासन की ओर से मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. बता दें कि बीते कल आजाद मार्केट इलाके में इमारत ढहने की घटना सामने आई थी. आजाद मार्केट इलाके में मेट्रो के जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम मार्ग कॉरिडोर के लिए टनल निर्माण क्षेत्र में जर्जर इमारत ढह गई थी. हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई थी.

Related Articles

Back to top button