ब्रेकिंग
कोई टॉप वकील, कोई इतिहासकार तो कोई रहा विदेश सचिव… कौन-कौन हैं राज्यसभा के लिए मनोनीत 4 सदस्य स्कूल में पढ़ाया-हमले में दोनों पैर गंवाए… जानें कौन हैं राज्यसभा के लिए मनोनीत होने वाले सदानंदन मा... भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की ISS से वापसी का काउंटडाउन शुरू, परिवार में खुशी की लहर, मात... पहाड़ या गुफा नहीं… कुएं के अंदर बना मंदिर, हर रोज होती है अनोखे ढंग से पूजा कांवड़ रूट के ढाबों पर QR कोड जरूरी वाले आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, 15 जुलाई को होगी सुनवाई मैंने अपनी मर्जी से इस्लाम कबूला है… मुस्लिम लड़के से इश्क के बाद लड़की ने बनाया वीडियो, खोले ये राज आकर ठीक कर दू्ंगा… बांदा BJP विधायक ने SDM को को धमकाया, जानें क्यों भड़के MLA केस वापस लो… गर्भवती पत्नी नहीं मानी, गुस्से में पति ने उठाया चाकू और कर दिया हमला बिहारः SIR प्रक्रिया के तहत बड़ी संख्या में नेपाली और बांग्लादेशी लोगों के पास से मिले आधार, राशन और... बच्चे के सिर पर तानी पिस्टल, धमकाकर उतरवा लिए सारे गहने, फिर बैग छोड़कर हुए फरार
धार्मिक

घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग: 12 ज्योतिर्लिंगों में अंतिम ज्योतिर्लिंग…जहां दर्शन से मिलता है संतान सुख!

ये घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग भगवान शिव का एक स्वयंभू ज्योतिर्लिंग है जो भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है. इस ज्योतिर्लिंग के बारे में मान्यता है कि संतान की कामना कर रहे जोड़ों के लिए यह वरदान से कम नहीं है. यहां निसंतानों को भोलेनाथ संतान का आशीर्वाद देते हैं. इसी कामना से इस मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है. दूर दराज से लोग अपनी सूनी गोद लेकर यहां आते हैं और उम्मीद करते हैं कि उनकी गोद बहुत जल्दी भर जाएगी.

घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग से भगवान शिव के कई चमत्कारी कहानी जुड़ी हुई है. उसी में से एक है की शिव भगवान ने यहां एक भक्त के पुत्र को जीवित कर दिया था तभी से यहां संतान की कामना की जाती है.

कहां स्थित है यह ज्योतिर्लिंग ?

भगवान शिव का यह ज्योतिर्लिंग महाराष्ट्र के दौलताबाद के बरेल गांव में स्थित है इस मंदिर को घुश्मेश्वर महादेव के नाम से भी लोग जानते हैं. ये नाम एक भक्त के नाम प्रसिद्ध हुआ है. ये मंदिर महाराष्ट्र के अजंता अलोरा की गुफाओं के कुछ ही दूर पर यह मंदिर स्थित है.

इस मंदिर से जुड़ी पौराणिक कथा

इस मंदिर को लेकर एक पौराणिक कथा प्रचलित है. कहा जाता है कि सुधर्मा नाम का एक ब्राह्मण अपनी पत्नी सुदेहा के साथ देवगिरी पर्वत पर रहता था. उसके कोई संतान नहीं हुई थी. ज्योतिष से पता चला कि सुदेहा गर्भवती नहीं हो सकती इसलिए सुदेहा ने अपने पति की अपनी छोटी बहन घुश्मा से शादी करवा दी. घुश्मा शिव की अनन्य भक्त थी. वो प्रत्येक दिन शिव के 101 पार्थिव शिवलिंग बनाकर पूजा करती थी. कुछ दिन पश्चात घुश्मा को एक सुंदर बालक की प्राप्ति हुई. कुछ दिनों बाद सुदेहा को घुश्मा से जलन होने लगी और उसने एक दिन उसके बालक को तालाब में फेंक दिया. इसी तालाब में घुश्मा रोज पार्थिव शिवलिंगों को विसर्जित किया करती थी. सुबह हुई तो बालक की मृत्यु की खबर फैली, सब शोकाकुल हो गए लेकिन घुश्मा भगवान शिव की भक्ति करती रही जैसे कुछ हुआ ही ना हो और रोज की तरह शिवलिंग को विसर्जित करने तालाब पहुंची. जैसे ही उसने शिवलिंग का विसर्जन किया महादेव प्रकट हो गए और उसके पुत्र को पुनर्जीवित कर दिया. महादेव सुदेहा पर क्रोधित हो गए और त्रिशूल उठा लिया लेकिन तब तभी घुश्मा ने कहा कि उसकी बहन को माफ कर दें. महादेव इस बात से अत्यंत प्रसन्न हुए और उन्होंने कहा की घुश्मा कोई वर मांगो. भक्त घुश्मा ने कहा कि महादेव आप जगत कल्याण के लिए यही निवास करें. तब से घुश्मा के नाम पर ही यह ज्योतिर्लिंग घुश्मेश्वर महादेव के नाम से प्रसिद्ध हो गया. माना जाता है कि यहां आराधना करने वालों को आज भी संतान की प्राप्ति होती है.

इस मंदिर में आज भी मौजूद है वह सरोवर

माना जाता है कि जहां घुश्मा ने सभी शिवलिंगों का विसर्जन किया था वह सरोवर आज भी यहां जीवित है. इसके दर्शन मात्र से संतान दंपतियों को संतान का सुख मिलता है और उनकी मनोकामना पूर्ण होती है.

Related Articles

Back to top button