टेक्नोलॉजी
OpenAI की $3 बिलियन की डील फेल, विंडसर्फ CEO वरुण मोहन ने थामा गूगल का हाथ

AI और टेक्नोलॉजी की दुनिया में हलचल मचाने वाली बड़ी जानकारी सामने आई है. Google की पेरेंट कंपनी Alphabet ने AI कोडिंग स्टार्टअप Windsurf से टॉप टैलेंट और टेक्नोलॉजी का लाइसेंस हासिल कर लिया है. इस डील के जरिए Google ने Windsurf में कोई हिस्सेदारी नहीं खरीदी है, लेकिन इसके CEO वरुण मोहन और को-फाउंडर डगलस चेन को DeepMind यूनिट में शामिल कर लिया है.
ये डील इसलिए भी खास है क्योंकि पहले OpenAI, Windsurf से $3 बिलियन में डील करने का सोच रहे थे लेकिन ये डील कैंसिल हो गई.