ब्रेकिंग
बिना मराठी सीखे धाम वापस नहीं लौटूंगा… भाषा विवाद के बीच अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान जम्मू-कश्मीर: CM उमर ने गेट फांदकर पढ़ी नक्शबंद साहब में फातिहा, पुलिस पर हाथापाई के आरोप किसानों के लिए यूपी सरकार ने शुरू की ये स्कीम, ऐसे मिलेगा फायदा असीम घोष होंगे हरियाणा के नए राज्यपाल, बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता को लद्दाख की जिम्मेदारी नेपाल में ISI कैंप गया, माफिया अतीक से भी नाता…शातिर छांगुर बाबा के डार्क सीक्रेट जेलों में बढ़ता कट्टरपंथ बनी चुनौती, सरकार ने सभी राज्यों को दिए ये निर्देश पहलगाम में हमला सुरक्षा चूक थी…LG मनोज सिन्हा बोले- मैं जिम्मेदारी लेता हूं निमिषा प्रिया ही नहीं, इतने भारतीयों पर दुनिया की जेलों में लटक रही सजा-ए-मौत की तलवार मुंबई के आर्थर रोड जेल में गैंगवार, कुख्यात प्रसाद पुजारी सहित 8 के खिलाफ केस दर्ज बिहार में नेपाली, बांग्लादेशी और म्यांमार के लोग भी वोटर! नाम कटा तो किसे होगा सियासी नुकसान
उत्तरप्रदेश

क्या होती है हाइड्रोपोनिक वीड, जिसकी बैंकॉक से हो रही सप्लाई… कीमत जान उड़ेंगे होश

महाराष्ट्र की राजधानी यानी मायानगरी मुंबई में लगातार नशे के खिलाफ एक्शन देखने को मिल रहा है. मुंबई सीमा शुल्क विभाग ने पिछले तीन दिनों में 33.35 करोड़ रुपए की 33.355 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड को पकड़ा है. इस दौरान 6 अलग-अलग मामलों में 8 लोगों को दबोचा गया है. इस संबंध में अधिकारियों ने आधिकारिक रूप से जानकारी दी है.

अधिकारियों के मुताबिक, इस एक्शन में जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें सात यात्री शामिल हैं. इसके अलावा एक ऐसे शख्स को भी पकड़ा है जो इस वीड को अपने पास एकत्र कर रहा था. अधिकारी ने बताया, ‘8 जुलाई से, मुंबई सीमा शुल्क विभाग के एयरपोर्ट कमिश्नरेट ने छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (सीएसएमआईए) पर कार्रवाई की है. बुधवार तड़के हुए पहले मामले में, एक यात्री को 5.024 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड के साथ पकड़ा, जिसे ट्रॉली बैग में रखे वैक्यूम सीलबंद काले और पारदर्शी प्लास्टिक के पैकेटों में छिपाया गया था.’

चालाकी से ट्रॉली बैग में छिपा रखी थी वीड

उन्होंने कहा, ‘एक अन्य मामले में, 2.425 करोड़ रुपए की हाइड्रोपोनिक वीड जब्त की गई और एक यात्री को गिरफ्तार किया गया। बुधवार को, बैंकॉक से आने वाले एक यात्री को 2.481 करोड़ रुपए मूल्य की 2.481 किलोग्राम संदिग्ध हाइड्रोपोनिक वीड के साथ पकड़ा गया. उसी दिन, बैंकॉक से आने वाले दो यात्रियों को 11.891 करोड़ रुपए मूल्य की 11.891 किलोग्राम संदिग्ध हाइड्रोपोनिक वीड के साथ पकड़ा गया.’

अधिकारी का कहना है कि इस नशीले पदार्थ को बड़ी चालाकी के साथ अपने ट्रॉली बैग में छिपाया था. सभी आरोपियों की नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंसेज (एनडीपीएस) अधिनियम के प्रावधानों के तहत गिरफ्तारी की गई है.

क्या होती है हाइड्रोपोनिक वीड?

हाइड्रोपोनिक वीड एक ऐसा शब्द है, जिसे एक आम नागरिक आमतौर पर नहीं जानता है. ये बेहद महंगा नशीला पदार्थ है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मात्र एक किलो वीड एक करोड़ रुपए से अधिक कीमत की होती है. हाइड्रोपोनिक वीड भी एक गांजा है, जोकि सामान्य गांजे से अलग होता है.

इस गांजा की खेती हाइड्रोपोनिक तकनीक का इस्तेमाल कर की जाती है. ये गांजा मिट्टी के बिना तैयार किया जाता है. इसे उगाने के लिए पोषक तत्वों से भरपूर पानी का घोल बनाया जाता है और उसी का इस्तेमाल कर इसे उगाया जाता है. हाइड्रोपोनिक तकनीक से उगाए गए गांजे में सामान्य गांजे की तुलना में उच्च THC (टेट्राहाइड्रोकैनाबिनोल) स्तर होता है, जो इसे अधिक नशीला बनाता है. इस हाइड्रोपोनिक गांजे को सिगरेट या सिगार पेपर में भरकर इस्तेमाल किया जाता है.

Related Articles

Back to top button