ब्रेकिंग
बिना मराठी सीखे धाम वापस नहीं लौटूंगा… भाषा विवाद के बीच अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान जम्मू-कश्मीर: CM उमर ने गेट फांदकर पढ़ी नक्शबंद साहब में फातिहा, पुलिस पर हाथापाई के आरोप किसानों के लिए यूपी सरकार ने शुरू की ये स्कीम, ऐसे मिलेगा फायदा असीम घोष होंगे हरियाणा के नए राज्यपाल, बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता को लद्दाख की जिम्मेदारी नेपाल में ISI कैंप गया, माफिया अतीक से भी नाता…शातिर छांगुर बाबा के डार्क सीक्रेट जेलों में बढ़ता कट्टरपंथ बनी चुनौती, सरकार ने सभी राज्यों को दिए ये निर्देश पहलगाम में हमला सुरक्षा चूक थी…LG मनोज सिन्हा बोले- मैं जिम्मेदारी लेता हूं निमिषा प्रिया ही नहीं, इतने भारतीयों पर दुनिया की जेलों में लटक रही सजा-ए-मौत की तलवार मुंबई के आर्थर रोड जेल में गैंगवार, कुख्यात प्रसाद पुजारी सहित 8 के खिलाफ केस दर्ज बिहार में नेपाली, बांग्लादेशी और म्यांमार के लोग भी वोटर! नाम कटा तो किसे होगा सियासी नुकसान
मध्यप्रदेश

पति गोर्वधन की परिक्रमा करने गया, पत्नी और 2 बच्चों का शव कुएं में तैरता मिला; सुसाइड या मर्डर में उलझी पुलिस

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से एक महिला सहित उसके दो बच्चों की मौत का मामला सामने आया है. तीनों का शव एक गांव में तैरता हुआ मिला है. गांव में शवों को देखते ही गांव में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना वाला दिन महिला और उसके बच्चे घर पर अकेले थे. पति गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा लगाने के लिए वृंदावन गया था.

शिवपुरी के बैराड़ थाना क्षेत्र के तहत आने वाले जौराई गांव में रहने वाला रामनिवास बघेल अपने साले और साढू के साथ गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा के लिए वृंदावन गया हुआ था. इस बीच पत्नी पिंकी (27), बेटी रुचिका (4) और 7 महीने का बेटा अंगद घर पर ही थे. इसी क्रम में बुधवार की रात पिंकी सहित उसके बच्चे घर पर सो गए, लेकिन गुरुवार की सुबह तीनों के शव घर के सामने बने कुएं में तैरते हुए मिले. कुएं में शवों को देखते ही परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई.

कुएं से निकाले गए मां और बच्चों के शव

उन्होंने तुरंत घटना की जानकारी बैराड़ थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन शवों को कुएं से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए शिवपुरी भेज दिए. वहीं, FIR दर्ज मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. फिलहाल महिला और दो बच्चों की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. इस पूरे मामले में खास बात यह है कि महिला सहित दोनों बच्चे जब घर में सोए थे. पुलिस ने मामले में हत्या और आत्महत्या दोनों ही पहलुओं पर जांच कर रही है.

घटना से पहले पति-पत्नी के बीच हुई बात

इस घटना पर न तो ससुराल पक्ष कुछ बोलने के लिए तैयार है और न ही मायके वाले. गांव वालों की मानें तो महिला ने बुधवार को अपने मायके फोन किया था और किसी परेशानी को लेकर चर्चा की थी. इसके अलावा घटना से पहले पति-पत्नी के बीच भी बात हुई थी, लेकिन दोनों जगह फोन कर महिला ने क्या बात की इस पर कोई भी बात नहीं कर रहा है.

Related Articles

Back to top button