ब्रेकिंग
बिना मराठी सीखे धाम वापस नहीं लौटूंगा… भाषा विवाद के बीच अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान जम्मू-कश्मीर: CM उमर ने गेट फांदकर पढ़ी नक्शबंद साहब में फातिहा, पुलिस पर हाथापाई के आरोप किसानों के लिए यूपी सरकार ने शुरू की ये स्कीम, ऐसे मिलेगा फायदा असीम घोष होंगे हरियाणा के नए राज्यपाल, बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता को लद्दाख की जिम्मेदारी नेपाल में ISI कैंप गया, माफिया अतीक से भी नाता…शातिर छांगुर बाबा के डार्क सीक्रेट जेलों में बढ़ता कट्टरपंथ बनी चुनौती, सरकार ने सभी राज्यों को दिए ये निर्देश पहलगाम में हमला सुरक्षा चूक थी…LG मनोज सिन्हा बोले- मैं जिम्मेदारी लेता हूं निमिषा प्रिया ही नहीं, इतने भारतीयों पर दुनिया की जेलों में लटक रही सजा-ए-मौत की तलवार मुंबई के आर्थर रोड जेल में गैंगवार, कुख्यात प्रसाद पुजारी सहित 8 के खिलाफ केस दर्ज बिहार में नेपाली, बांग्लादेशी और म्यांमार के लोग भी वोटर! नाम कटा तो किसे होगा सियासी नुकसान
देश

बंगाल के भांगर में TMC नेता की गोली मारकर हत्या, विधायक ने लगाया आईएसएफ पर आरोप

पश्चिम बंगाल में पार्टी नेताओं पर हमलों की खबरें आम हो चुकी हैं. आए दिन इस तरह के मामले सामने आते रहते हैं. गुरुवार को पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के भांगर इलाके में तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेता रज्जाक खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस के अनुसार, हमले में रज्जाक खान की मौके पर ही मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शुरुआती जांच के अनुसार, यह हमला व्यक्तिगत रंजिश या राजनीतिक हिंसा का परिणाम बताया जा रहा है. हालांकि टीएमसी नेता की हत्या के बाद तनाव का माहौल बना हुआ है. यही कारण है कि पुलिस इस मामले में कोई भी ढील नहीं दे रही है.

भांगर के चलत बेरिया से गुरुवार शाम घर लौटते समय कथित तौर पर उन्हें बीच सड़क पर गोली मार दी गई. वह तुरंत सड़क पर गिर पड़े. रज्जाक खान कैनिंग पूर्व के विधायक शौकत मुल्ला के करीबी माने जाते हैं. उन्हें गोली लगने के बाद इलाके में तनाव फैल गया है.सूचना मिलने के बाद भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद है

विधायक ने लगाए गंभीर आरोप

विधायक शौकत मोल्लाह ने आरोप लगाया कि उन्हें गोली मारने के अलावा बेरहमी से पीटा भी गया है. उन्होंने आईएसएफ पर उंगली उठाई है. सीधे पर उन्होंने कहा कि इस हत्या में आईएसएफ शामिल है. शौकत मोल्लाह ने कहा कि रज्जाक गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस की लगातार दो बैठकों में शामिल हुए थे. वे बैठकें खत्म करके घर लौट रहे थे.

तृणमूल कांग्रेस विधायक ने कहा, “नौशाद सिद्दीकी की मदद से उनकी हत्या कर दी गई. रज्जाक दोपहर में दो बैठक खत्म करके घर लौट रहे थे. उन्हें गोली मारकर और काटकर हत्या कर दी गई. ये सब इसलिए कर रहे हैं क्योंकि भानगढ़ इलाके में उनका वजूद खत्म होता जा रहा है. मैं पुलिस से कहूंगा कि इन असामाजिक तत्वों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और कड़ी सजा दी जाए.

Related Articles

Back to top button