ब्रेकिंग
कोई टॉप वकील, कोई इतिहासकार तो कोई रहा विदेश सचिव… कौन-कौन हैं राज्यसभा के लिए मनोनीत 4 सदस्य स्कूल में पढ़ाया-हमले में दोनों पैर गंवाए… जानें कौन हैं राज्यसभा के लिए मनोनीत होने वाले सदानंदन मा... भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की ISS से वापसी का काउंटडाउन शुरू, परिवार में खुशी की लहर, मात... पहाड़ या गुफा नहीं… कुएं के अंदर बना मंदिर, हर रोज होती है अनोखे ढंग से पूजा कांवड़ रूट के ढाबों पर QR कोड जरूरी वाले आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, 15 जुलाई को होगी सुनवाई मैंने अपनी मर्जी से इस्लाम कबूला है… मुस्लिम लड़के से इश्क के बाद लड़की ने बनाया वीडियो, खोले ये राज आकर ठीक कर दू्ंगा… बांदा BJP विधायक ने SDM को को धमकाया, जानें क्यों भड़के MLA केस वापस लो… गर्भवती पत्नी नहीं मानी, गुस्से में पति ने उठाया चाकू और कर दिया हमला बिहारः SIR प्रक्रिया के तहत बड़ी संख्या में नेपाली और बांग्लादेशी लोगों के पास से मिले आधार, राशन और... बच्चे के सिर पर तानी पिस्टल, धमकाकर उतरवा लिए सारे गहने, फिर बैग छोड़कर हुए फरार
टेक्नोलॉजी

अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला पृथ्वी पर कब वापस लौटेंगे? NASA ने बताई डेट

अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर दो सप्ताह से अधिक समय बिताने के बाद भारतीय मूल के अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और उनके साथी एक्सिओम-4 मिशन के चालक दल के सदस्य 14 जुलाई को पृथ्वी पर लौट सकते हैं. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने गुरुवार को इस संभावना की जानकारी दी है.

नासा ने संकेत दिए हैं कि 14 जुलाई को चालक दल की वापसी संभव है, हालांकि मौसम और तकनीकी कारकों को ध्यान में रखते हुए अंतिम पुष्टि शीघ्र की जाएगी. अंतरिक्ष से वापसी के लिए चालक दल पुनः ड्रैगन कैप्सूल में सवार होकर पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करेगा और एक निर्धारित क्षेत्र में स्प्लैशडाउन करेगा. यह मिशन भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान और वैश्विक अंतरिक्ष विज्ञान की दिशा में एक और ऐतिहासिक कदम के रूप में देखा जा रहा है.

शुभांशु शुक्ला के साथ इस मिशन में पैगी व्हिटसन, स्लावोज़ उज़्नान्स्की-विस्नीवस्की और टिबोर कापू शामिल हैं. इस चार सदस्यीय दल ने पृथ्वी से लगभग 250 मील ऊपर स्थित अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर 230 से अधिक सूर्योदय देखे और अब तक लगभग 96.5 लाख किलोमीटर की अंतरिक्ष यात्रा पूरी कर ली है.

एक्सिओम-4 मिशन ने 60 से अधिक किए प्रयोग

एक्सिओम स्पेस द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि एक्सिओम-4 मिशन, जिसे एक्स-4 के नाम से जाना जाता है, ने अब तक के सबसे व्यापक निजी अंतरिक्ष अनुसंधान अभियानों में से एक को अंजाम दिया है. मिशन के दौरान चालक दल ने 60 से अधिक वैज्ञानिक प्रयोग किए हैं, जिनमें जैवचिकित्सा विज्ञान, तंत्रिका विज्ञान, कृषि, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी और उन्नत सामग्री विज्ञान जैसे विविध क्षेत्र शामिल हैं.

इन अनुसंधानों से न केवल मानव अंतरिक्ष अन्वेषण को दिशा मिलने की उम्मीद है, बल्कि पृथ्वी पर स्वास्थ्य देखभाल, विशेष रूप से मधुमेह प्रबंधन, कैंसर उपचार और मानव स्वास्थ्य की निगरानी जैसे क्षेत्रों में भी नई खोजों की संभावनाएँ जताई जा रही हैं.

25 जून को हुई थी मिशन की शुरुआत

एक्सिओम-4 मिशन की शुरुआत 25 जून 2025 को हुई, जब इसे फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च किया गया. इस मिशन में प्रयुक्त स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान ने लगभग 28 घंटे की यात्रा के बाद अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर सफलतापूर्वक डॉकिंग की. यह एक्सिओम स्पेस द्वारा संचालित चौथा निजी अंतरिक्ष मिशन है, जिसे व्यावसायिक और वैज्ञानिक उद्देश्यों से संचालित किया गया.

Related Articles

Back to top button