ब्रेकिंग
कोई टॉप वकील, कोई इतिहासकार तो कोई रहा विदेश सचिव… कौन-कौन हैं राज्यसभा के लिए मनोनीत 4 सदस्य स्कूल में पढ़ाया-हमले में दोनों पैर गंवाए… जानें कौन हैं राज्यसभा के लिए मनोनीत होने वाले सदानंदन मा... भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की ISS से वापसी का काउंटडाउन शुरू, परिवार में खुशी की लहर, मात... पहाड़ या गुफा नहीं… कुएं के अंदर बना मंदिर, हर रोज होती है अनोखे ढंग से पूजा कांवड़ रूट के ढाबों पर QR कोड जरूरी वाले आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, 15 जुलाई को होगी सुनवाई मैंने अपनी मर्जी से इस्लाम कबूला है… मुस्लिम लड़के से इश्क के बाद लड़की ने बनाया वीडियो, खोले ये राज आकर ठीक कर दू्ंगा… बांदा BJP विधायक ने SDM को को धमकाया, जानें क्यों भड़के MLA केस वापस लो… गर्भवती पत्नी नहीं मानी, गुस्से में पति ने उठाया चाकू और कर दिया हमला बिहारः SIR प्रक्रिया के तहत बड़ी संख्या में नेपाली और बांग्लादेशी लोगों के पास से मिले आधार, राशन और... बच्चे के सिर पर तानी पिस्टल, धमकाकर उतरवा लिए सारे गहने, फिर बैग छोड़कर हुए फरार
धार्मिक

सावन में शिव पर अर्पित कीजिए यह 10 चीजें, मिलेगा मनचाहा वरदान!

Sawan 2025: आज से सावन का महीना शुरू हो रहा है. सावन का महीना शिव जी को समर्पित है. सावन में शिव की भक्ति का अपना ही महत्व है. इसका वर्णन हमें वेदों, पुराणों, और उपनिषदों में मिलता है.इस बार सावन 11 तारीख से शुरू हो रहा है और सावन का पहला सोमवार 14 जुलाई को पड़ रहा है. इस महीने में महादेव की विभिन्न तरीके से पूजा-अर्चना और जलाभिषेक किये जाते हैं.

शिव पुराण में शिव की महिमा का और सावन के महत्व का वर्णन बखूबी किया गया है. शिव ऐसे देवता है जो सच्चे मन से की गई आराधना से शीघ्र अति शीध्र प्रसन्न हो जाते हैं और मनचाहा वर दे देते हैं. भगवान शंकर औघड़ दानी हैं. भोग विलास से इतर भगवान शिव एक तपस्वी हैं. साधारण सी चीजें शिव को पसंद हैं. क्या है जो शिव को अति प्रिय है और जिसे अर्पित करने से शिव अपने भक्तों की मनोकामना पूरी कर देते हैं. शिव को अलग-अलग चीजें चढ़ाने के अलग-अलग लाभ हैं तो चलिए जानते हैं कौन सी चीज चढ़ाने से क्या फल मिलता है और कौन सी वह 10 जरूरी चीजें हैं जो सावन में शिव को अर्पित करनी ही चाहिए.

शिवलिंग पर चढ़ाने जाने वाले 10 पदार्थ और उनसे मिलने वाले फल किस प्रकार है जान लेते हैं

  1. जल- शिवलिंग पर जल चढ़ाने से हमारा स्वभाव शांत होता है. आचरण स्नेही होता है.
  2. दुग्ध/दूध- शिवलिंग को दूध चढ़ाने से हमें उत्तम स्वास्थ्य का वरदान मिलता है.
  3. दही-भगवान शंकर को दही से स्नान कराने से स्वभाव में गंभीरता आती है
  4. शक्कर- शक्कर चढ़ाने से सुख और समृद्धि बढ़ती है
  5. शहद-भगवान को शहद अर्पण करने से हमारी वाणी में मधुरता आती है.
  6. घी/घृत-शिवलिंग पर घी अर्पित करने से शक्ति में वृद्धि होती है.
  7. इत्र- शिव को इत्र अर्पित करने से विचारों में शुद्धि आती है
  8. चंदन- शिवजी को चंदन लगाने से मान-प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होती है.
  9. भांग- महादेव को भांग अति प्रिय है….भांग चढ़ाने से विकार और बुराइयां का अंत होता है.
  10. केशर- भोलेनाथ को केशर अर्पित करने से सौम्यता मिलती है.

Related Articles

Back to top button