ब्रेकिंग
जेलों में बढ़ता कट्टरपंथ बनी चुनौती, सरकार ने सभी राज्यों को दिए ये निर्देश पहलगाम में हमला सुरक्षा चूक थी…LG मनोज सिन्हा बोले- मैं जिम्मेदारी लेता हूं निमिषा प्रिया ही नहीं, इतने भारतीयों पर दुनिया की जेलों में लटक रही सजा-ए-मौत की तलवार मुंबई के आर्थर रोड जेल में गैंगवार, कुख्यात प्रसाद पुजारी सहित 8 के खिलाफ केस दर्ज बिहार में नेपाली, बांग्लादेशी और म्यांमार के लोग भी वोटर! नाम कटा तो किसे होगा सियासी नुकसान आंध्र प्रदेश के अन्नमय्या में भीषण सड़क हादसा, आम से लदा ट्रक पलटा, नौ मजदूरों की दर्दनाक मौत एक कवर देती तो दूसरी गायब कर देती सामान…एक पति की दो पत्नियां, दोनों ही शातिर चोर, गजब है इनकी कहानी पुलिस कस्टडी में की थी युवक की हत्या… कौन है शूटर शाहरुख, जिसका STF ने किया एनकाउंटर, मुख्तार अंसारी... ‘Todo pasa por algo…’ राधिका ने अपनी Insta बायो में लिखी थी अजीब लाइन, क्या है मतलब? UP-हरियाणा या पंजाब नहीं… इस राज्य के लोग देते हैं सबसे ज्यादा गाली; सर्वे में खुलासा
हिमाचल प्रदेश

जम्मू-कश्मीर: पुंछ में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, भारी तादाद में हथियार बरामद

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के सफाए के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इस बीच सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है.सुरक्षाबलों ने पुंछ के खानेतर इलाके में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया. इस दौरान भारी मात्रा में हथियार समेत गोला बारूद बरामद किया गया. हालांकि छापेमारी से पहले ही मौके से आतंकी फरार हो गए. फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक पुंछ के खानेतर इलाके में सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने दो पिस्तौल, दो मैगज़ीन, 9 मिमी के 24 कारतूस, एक यूबीजीएल, छह हथगोले बरामद किए. इसके साथ ही दो आईईडी सेट और एक इलेक्ट्रॉनिक सेट भी जब्त किए गए. माना जा रहा है कि इन हथियारों के जरिए आतंकी घाटी में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, हालांकि समय रहते ही उनके मंसूबों पर पानी फिर गया.

खानेतर इलाके के जंगलों में सर्च ऑपरेशन जारी

इस कार्रवाई के बाद पुंछ के खानेतर इलाके के जंगलों में सुरक्षा बलों द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. माना जा रहा है कि आतंकी इन घने जंगलों में छिपे हो सकते हैं. ऐसे में वो बचकर न जा पाएं इसके लिए सुरक्षाबल पूरे इलाके को घेर लिया है. चारों तरफ नजर रखी जा रही है. इसके साथ ही इलाके के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.

सुरनकोट के जंगलों में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़

इससे पहले बीते शनिवार को भी पुंछ जिले में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया था. पुलिस और सेना ने मिलकर सुरनकोट के जंगलों में तलाशी अभियान चलाया था जहां आतंकियों के छिपने की जगह मिली थी. इस दौरान ठिकाने से तीन हथगोले, AK राइफल की 14 गोलियां, पिस्तौल की छह गोलियां, एक तार काटने वाला औजार, एक चाकू, एक डेटा केबल कनेक्टर, पांच पेंसिल सेल, एक लोहे की रॉड और एक पेंट बॉक्स बरामद किया गया. हालांकि इस दौरान कोई गिरफ्तारी नहीं हुई थी.

अधिकारियों ने बताया था कि पुंछ पुलिस, एसओजी और भारतीय सेना की रोमियो फोर्स ने संयुक्त ऑपरेशन में इस ठिकाने को निशाना बनाया था. इलाके में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी जिस के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया जो अभी भी जारी है. बरामदगी के बाद इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान को और तेज कर दिया गया है.

Related Articles

Back to top button