बिजली कंपनियों में 50 हजार पदों पर होगी भर्ती, सीएम मोहन यादव ने कैबिनेट बैठक में लिए बड़े फैसले

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में बुधवार (9 जुलाई) को कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. इसमें विद्युत वितरण कंपनियों में करीब 50 हजार नए नियमित पदों पर भर्ती समेत कई फैसले शामिल हैं. कैबिनेट ने 35 लाख किसानों की 84.17 करोड़ रुपए सिंचाई जलकर ब्याज एवं पेनल्टी माफ कर दी है. यह योजना साल 2026 तक रहेगी और सभी किसानों को एक साल में मूलधन की राशि जमा करने का मौका मिलेगा.
कैबिनेट बैठक में मंत्रि-परिषद की तरफ से प्रतिकरात्मक वन रोपण निधि (कैम्पा निधि) के लिए वर्ष 2025-26 की वार्षिक कार्य योजना (Annual Plan of Operation) में अनुमोदित कामों के क्रियान्वयन के लिए 1478 करोड़ 38 लाख में से 1038 करोड़ रूपये के उपयोग की स्वीकृति दी गई. इस राशि का 80 प्रतिशत वन एवं वन्यप्राणी प्रबंधन एवं 20 प्रतिशत वन और वन्यजीव संबंधी अधोसंरचना के सुदृढीकरण पर व्यय किया जाता है.