मध्यप्रदेश
कुत्ते ने काटा तो डॉग जैसी हरकतें करने लगा बच्चा, रेबीज इंजेक्शन लगने के बाद भी गई जान

मध्य प्रदेश के रिवा जिले में 14 साल के बच्चे की कुत्ते के काटने के बाद रेबीज संक्रमण से मौत हो गई. मृतक बच्चे की पहचान नितिन नट के रूप में हुई है. मृतक बच्चा पहाड़िया गांव का रहने वाला था. मृतक को कुत्ते के काटने के बाद एंटी-रेबीज के तीन इंजेक्शन लगाए गए, लेकिन इसके बाद भी उसकी तबियत बिगड़ गई. बच्चे की तबियत इस कदर बिगड़ी कि वो डॉग जैसी हरकतें करने लगा.
ऐसे में कुछ ही दिनों में बच्चे की जान चली गई. दरअसल, नितिन नट रीवा के राजेंद्र नगर में अपने मौसी के घर आया था. वो 16 जून को घर के बाहर खेल रहा था, तभी उसको आवारा कुत्ते ने गर्दन पर काट लिया. इसके बाद परिवार वाले बच्चे को लेकर जिला अस्पताल बिछिया पहुंचे. अस्पताल में बच्चे को रेबीज के तीन इंजेक्शन दिए गए. बच्चे को 14 जुलाई को चौथा इंजेक्शन लगाया जाना था.