ब्रेकिंग
जो हूती दुनिया में किसी की नहीं सुनते, वहां भारत के इस बुजुर्ग ने कैसे चलाया अपना सिक्का, बची निमिषा... कैटरीना कैफ की तरह रहेंगी फिट, 40 के पार जाते ही रोजाना करें ये 4 योगासन कब पिघलेंगे RJD और कांग्रेस! महागठबंधन में आने के लिए ओवैसी को अभी और क्या-क्या करना पड़ेगा अब्बू कहती थी इसलिए मार दिया… 4 साल की अमायरा की हत्या, सौतेला पिता बना कातिल बिहार: वोटर लिस्ट से नाम काटने के पहले चुनाव आयोग देगा मौका, जमा कर सकेंगे कागज यूपी विधानसभा में दुनिया के सबसे एडवांस कैमरे, AI से निगरानी… बदलने के बाद भी पहचान जाएगा चेहरा, भेज... पटना: नहीं हो पाई लैंडिंग तो हवा में ही लगाता रहा चक्कर, विमान में ऐसे अटकी यात्रियों की जान ‘रुक, एक-एक पुलिसवाले को 500-500 का नोट दे…’, मना किया तो 11 पुलिसकर्मियों ने ड्राइवर की फोड़ दी आंख... मुरादाबाद: बीजेपी महिला नेता के पति की दबंगई… बीच सड़क युवक को लोहे की रॉड से पीटा, वीडियो वायरल झारखंड में नक्सलियों से मुठभेड़, 25 लाख का इनामी कुंवर मांझी ढेर, एक कोबरा जवान शहीद
मध्यप्रदेश

कुत्ते ने काटा तो डॉग जैसी हरकतें करने लगा बच्चा, रेबीज इंजेक्शन लगने के बाद भी गई जान

मध्य प्रदेश के रिवा जिले में 14 साल के बच्चे की कुत्ते के काटने के बाद रेबीज संक्रमण से मौत हो गई. मृतक बच्चे की पहचान नितिन नट के रूप में हुई है. मृतक बच्चा पहाड़िया गांव का रहने वाला था. मृतक को कुत्ते के काटने के बाद एंटी-रेबीज के तीन इंजेक्शन लगाए गए, लेकिन इसके बाद भी उसकी तबियत बिगड़ गई. बच्चे की तबियत इस कदर बिगड़ी कि वो डॉग जैसी हरकतें करने लगा.

ऐसे में कुछ ही दिनों में बच्चे की जान चली गई. दरअसल, नितिन नट रीवा के राजेंद्र नगर में अपने मौसी के घर आया था. वो 16 जून को घर के बाहर खेल रहा था, तभी उसको आवारा कुत्ते ने गर्दन पर काट लिया. इसके बाद परिवार वाले बच्चे को लेकर जिला अस्पताल बिछिया पहुंचे. अस्पताल में बच्चे को रेबीज के तीन इंजेक्शन दिए गए. बच्चे को 14 जुलाई को चौथा इंजेक्शन लगाया जाना था.

परिवार वाले घबरा गए

हालांकि इससे पहले ही बच्चे की तबियत बिगड़ने लगी. परिवार वालों ने दोबारा बच्चे का इलााज रीवा के संजय गांधी अस्पताल में कराने का प्रयास किया, लेकिन डॉक्टर्स ने परिवार वालों से कहा कि रेबीज के पूरे डोज लगाए जा चुके हैं. अब इलाज करना संभव नहीं है. बच्चे की हरकतें डॉग की तरह हो गई थीं. परिवार वाले भी बहुत घबरा गए.

परिवार वालों ने लगाया ये आरोप

परिवार वालों ने आरोप लगाया कि बच्चे का समय पर प्रभवी इलाज नहीं किया गया, जिससे उसकी जान चली गई. बच्चे की बुआ ने बताया कि 16 जून को उसको कुत्ते ने काटा था, जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई. इसी बीच कुछ दिन उसका इलाज चला. बाद उसकी जान चली गई. बच्चे के पिता मजदूरी करते हैं. मृतक दो भाइयों में बड़ा था.

बच्चे की जान बचने की संभावना नहीं थी

उधर संजय गांधी अस्पताल के अधिक्षक डॉक्टर ने बताया कि बच्चे को जब अस्पताल लाया गया तो उसे रेबीज संक्रमण था. बच्चे की जांच की गई तो दिमाग में संक्रमण के संकेत मिले, जिससे उसकी जान बचने की कोई संभावना नहीं थी. परिवार वालों को सलाह दी गई कि वो बच्चे को घर पर रखें, लेकिन परिवार वाले बच्चे को झाड़-फूंक के लिए ले गए, जिससे उसकी स्थिति और खराब हो गई.

Related Articles

Back to top button