ब्रेकिंग
जेलों में बढ़ता कट्टरपंथ बनी चुनौती, सरकार ने सभी राज्यों को दिए ये निर्देश पहलगाम में हमला सुरक्षा चूक थी…LG मनोज सिन्हा बोले- मैं जिम्मेदारी लेता हूं निमिषा प्रिया ही नहीं, इतने भारतीयों पर दुनिया की जेलों में लटक रही सजा-ए-मौत की तलवार मुंबई के आर्थर रोड जेल में गैंगवार, कुख्यात प्रसाद पुजारी सहित 8 के खिलाफ केस दर्ज बिहार में नेपाली, बांग्लादेशी और म्यांमार के लोग भी वोटर! नाम कटा तो किसे होगा सियासी नुकसान आंध्र प्रदेश के अन्नमय्या में भीषण सड़क हादसा, आम से लदा ट्रक पलटा, नौ मजदूरों की दर्दनाक मौत एक कवर देती तो दूसरी गायब कर देती सामान…एक पति की दो पत्नियां, दोनों ही शातिर चोर, गजब है इनकी कहानी पुलिस कस्टडी में की थी युवक की हत्या… कौन है शूटर शाहरुख, जिसका STF ने किया एनकाउंटर, मुख्तार अंसारी... ‘Todo pasa por algo…’ राधिका ने अपनी Insta बायो में लिखी थी अजीब लाइन, क्या है मतलब? UP-हरियाणा या पंजाब नहीं… इस राज्य के लोग देते हैं सबसे ज्यादा गाली; सर्वे में खुलासा
दिल्ली/NCR

फरीदाबाद में बारिश में गिरी पेट्रोल पंप की दीवार, 6 मजदूर मलबे में दबे; 2 की मौत

हरियाणा के फरीदाबाद में पेट्रोल पंप की दीवार गिरने से छह लोग उसके मलबे में दब गए, जिसमें दो की मौत हो गई. अन्य चार गंभीर रूप से घायल हैं. सभी का इलाज अलस्पताल में चल रहा है. घटना पलवल नेशनल हाईवे-19 के पास स्थित सोफ्ता गांव के पास बने पेट्रोल पंप की है. बताया जा रहा कि सभी छह मजदूरी के लिए जा रहे थे. ये सभी कानपुर के रहने वाले हैं. किसी निजी कंपनी में ड्यूटी के लिए जा रहे थे, जिस दौरान यह दर्दनाक हादसा हुआ.

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी मृतकों और घायलों के परिजनों को दी. सभी मजदूर यूपी के कानपुर जिले के रहने वाले हैं, जो सोफ्ता गांव के आसपास के इलाके में रहते थे. गुरुवार को झमाझम बारिश हो रही ती. सभी बारिश में ही अपनी ड्यूटी पर निकल पड़े. जैसे ही ये लोग नेशनल हाईवे-19 पर स्थित सोफ्ता के पास पहुंचे, तभी वहां स्थित एक पेट्रोल पंप की दीवार अचानक उनके ऊपर गिर गई, जिसके ये लोग नीचे सभी दब गए.

इसके बाद सभी घायलों को दीवार के नीचे से निकाला गया और बादशाह खान सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचते-पहुंचते दो मजदूरों की मौत हो चुकी थी. फिलहाल सभी चार घायलों को बादशाह खान सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.

वहीं इस मामले में जांच अधिकारी विनीत कुमार के मुताबिक, जैसे ही पुलिस को इस घटना के बारे में जानकारी मिली, वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और घायलों का रेस्क्यू करने के बाद उन्हें फरीदाबाद के ही बादशाह खान सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया.

अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने दो घायलों को मृत घोषित कर दिया और चार घायलों को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. फिलहाल इस मामले में घायल और मृतकों के परिजनों की तरफ से कोई भी शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. शिकायत मिलने के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में इलाज के दौरान एक और मजदूर की मौत हो गई.

Related Articles

Back to top button