सिवनी
शातिर चोर कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में: बोरवेल के तार चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार

राष्ट्र चंडिका न्यूज़,सिवनी, सिवनी पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता के निर्देश पर चलाए जा रहे चोरी निरोधी अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने बोरवेल के तार चुराने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के पास से चोरी का माल भी बरामद कर लिया गया है।
कोतवाली पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों की धरपकड़ के प्रयासों के बीच, दिनांक 8 जुलाई 2025 को राहुल बघेल निवासी ग्राम लूधरवाड़ा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम सिमरिया हार स्थित उनके बोरवेल की लीड किसी अज्ञात व्यक्ति ने चुरा ली है। इस शिकायत के आधार पर थाना कोतवाली में अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना स्तर पर एक टीम का गठन किया गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से संदिग्ध अहीफ खान पिता रफीक खान (उम्र 34 वर्ष) निवासी ग्राम नगझर, थाना कोतवाली, जिला सिवनी को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान, अहीफ खान ने चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी के पास से 60 फीट बोर की लीड, 6 किलो जले हुए तांबे के तार और 90 फीट कनेक्शन तार सहित कुल ₹10,700/- कीमत का चोरी का सामान विधिवत जब्त कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
इस सराहनीय कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक किशोर वामनकर, सउनि दिनेश रघुवंशी, आर. अमित रघुवंशी, प्रतीक बघेल, अंकित देशमुख, सिद्धार्थ दुबे, सतीश इनवाती, रत्नेश कुशवाहा, प्रशांत गजभिये और इरफान खान की विशेष भूमिका रही।