व्यापार
शराब बनाने वाली कंपनी का कमाल, 1 लाख को बना दिया डेढ़ करोड़

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव तो आम बात है, लेकिन कुछ स्टॉक्स ऐसे भी होते हैं जो लंबे समय में जबरदस्त कमाई कराते हैं. ऐसी ही एक कंपनी है एसोसिएटेड अल्कोहल्स एंड ब्रेवरेज लिमिटेड जो शराब बनाती है. इस कंपनी के शेयर ने पिछले कुछ सालों में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. इस शेयर में जिसने भी एक लाख का निवेश किया है वो आज करोड़पति बन गया है.
इस कंपनी के शेयर की कीमत इस समय 1100 से भी ऊपर चल रही है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक समय पर यही शेयर ₹10 से भी नीचे मिल रहा था? अब यही शेयर उन लोगों के लिए करोड़ों की संपत्ति बन चुका है, जिन्होंने इसमें समय पर निवेश किया और धैर्य रखा.