बिहार
बिहार: आज पटना की सड़कों पर उतरेंगे राहुल-तेजस्वी, साथ मिलकर करेंगे चक्का जाम

बिहार में मतदाता गहन पुनरीक्षण के मसले पर बिहार बंद का इंडिया गठबंधन ने भी समर्थन किया है. बता दें, आज विपक्ष के नेता बिहार बंद का आह्वान करेंगे. इस बिहार बंद में मुख्य रूप से राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस पार्टी और वाम दल शामिल होंगे. इस संबंध में आरजेडी के प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि वामपंथी दलों से जुड़े मजदूर यूनियनों ने अपनी मांगों के समर्थन में आज (9 जुलाई) बिहार में चक्का जाम आंदोलन का आह्वान किया है.
दरअसल कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज सुबह 9:30 बजे, इनकम टैक्स गोलंबर से वीरचंद पटेल पथ, शहीद स्मारक होते हुए चुनाव आयोग के कार्यालय तक पैदल मार्च करेंगे और विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे.