उत्तरप्रदेश
नोएडा में BA पास जूली गिरफ्तार… पहले घरों में बनती थी नौकरानी, फिर कर देती थी हाथ साफ

उत्तर प्रदेश के नोएडा से पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया, जो घरों में पहले सहायिका के रूप में काम करने जाती थी और मौका पाकर वहां हाथ साफ कर लेती. अब जब महिला ने एक घर से चोरी की और फरार हुई तो पुलिस ने इस बार उसे गहने बेचते हुए गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि वह बीए पास है. वह घरों में सहायिका का काम करती है और जैसे ही उसे मौके मिलता वह चोरी करके भाग जाती है.