उत्तरप्रदेश
IIT BHU में तीन फ्लोर पर बाथरूम में लगाए थे कैमरे, रिकॉर्ड किए नहाने के वीडियो… छात्रों का थाने में हंगामा; की ये मांग

आईआईटी बीएचयू में छात्रों की निजता का उल्लंघन का मामला सामने आया है. यहां पढ़ने वाले एम.टेक के छात्र पर अन्य छात्रों के प्राइवेट वीडियो रिकॉर्ड करने का आरोप लगा है. कैंपस के छात्रों ने बताया कि नहाने के दौरान उनका प्राइवेट वीडियो रिकॉर्ड किया गया. इसको लेकर आईआईटी बीएचयू के छात्रों ने देर रात लंका थाने पर हंगामा किया.
छात्रों ने अपनी निजता का उल्लंघन का हवाला देते हुए थाने में शिकायत दी है. मामला आईआईटी बीएचयू के पीसी रे हॉस्टल का है. आरोप है कि छात्रों के नहाने का वीडियो एमटेक कर रहे एक छात्र द्वारा बनाया गया है. करीब 15 वीडियो छात्र के पास से बरामद हुआ है.