दिल्ली/NCR
दिल्ली, नोएडा-गाजियाबाद समेत इन जिलों में भी नहीं मिलेगा पुराने वाहनों को डीजल-पेट्रोल, देखिए पूरी लिस्ट

दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता पर केंद्र के आयोग ने कल मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में समय सीमा पूरी कर चुके गाड़ियों (End-of life, EoL) में फ्यूल भरने पर रोक के कार्यान्वयन को एक नवंबर तक के लिए स्थगित करने का फैसला लिया है. लेकिन नए फैसले के तहत अब दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के अलावा कई अन्य जिलों में भी पुरानी गाड़ियों को डीजल और पेट्रोल नहीं मिलेगा.
ईओएल में 10 साल से अधिक पुरानी डीजल गाड़ी और 15 साल से अधिक पुरानी पेट्रोल गाड़ी आती हैं. पहले जारी निर्देशों के अनुसार, ऐसी गाड़ियों को एक जुलाई से दिल्ली में फ्यूल नहीं दिया जाना था, चाहे वे किसी भी राज्य में रजिस्टर्ड हुई हों.