ब्रेकिंग
पुलवामा से गोरखनाथ मंदिर हमले तक… आतंकियों के लिए ई-कॉमर्स बना नया हथियार 1 लाख भक्तों ने पहले हफ्ते की अमरनाथ यात्रा, LG मनोज सिन्हा ने दिया अपडेट आतंक का शिकार हुए लोगों को मिलेगा इंसाफ, जम्मू-कश्मीर सरकार ने जारी की हेल्पलाइन बेवफा सनम! पति ने दिलाई ANM की नौकरी, पत्नी पड़ गई दूसरे के प्यार में; रच डाली हत्या की साजिश गाजियाबाद कोर्ट में खराब हुई लिफ्ट, लोगों की अटकी सांसें; वकीलों ने किया रेस्क्यू कल ‘भारत बंद’ का आह्वान, जानें क्यों होगी हड़ताल और किन सेवाओं पर हो सकता है असर अब सरकारी कर्मचारी को बिना अनुमति गिरफ्तार नहीं कर सकेगी पुलिस, कहां बना ये नया नियम? मंत्री गुलाबो देवी के सड़क हादसे का CCTV, देखें कैसे एक-दूसरे से टकराईं गाड़ियां प्रॉपर्टी विवाद, 4 लाख में सुपारी और 3 शूटर… अशोक साव ने ही गोपाल खेमका को मरवाया, पटना पुलिस का खुल... 1 नवंबर से दिल्ली-NCR में लागू होगी नो-फ्यूल पॉलिसी, पहले से इतने सख्त होंगे नियम
दिल्ली/NCR

गाजियाबाद कोर्ट में खराब हुई लिफ्ट, लोगों की अटकी सांसें; वकीलों ने किया रेस्क्यू

गाजियाबाद जिला कोर्ट परिसर में बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कोर्ट में लगी एक लिफ्ट अचानक खराब हो गई. इस लिफ्ट में आधा दर्जन से ज्यादा लोग सवार थे. जिनमें अधिवक्ता, महिलाएं और बुजुर्ग शामिल थे. ये सभी लोग कोर्ट में अपने मामलों की पैरवी करने आए थे. लिफ्ट के फंसने के बाद कई लोगों को घबराहत होने लगी. जब बाहर मौजूद लोगों को इस बात का पता चला तो वकीलों ने लिफ्ट का दरवाजा आधा खोला और फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला.

यह घटना कोर्ट की पुरानी बिल्डिंग में लगी लिफ्ट में हुई है. इस लिफ्ट का इस्तेमाल रोजाना कोर्ट में मौजूद वकील और आम लोग करते हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लिफ्ट अचानक बीच में फंस गई और अंदर मौजूद लोग गर्मी और घुटन से परेशान हो उठे. लिफ्ट में एक महिला को सांस लेने में गंभीर दिक्कत होने लगी जिससे उसकी हालत बिगड़ गई. महिला की आंखों में डर और आंसू साफ दिखाई दे रहे थे.

वकीलों ने किया रेस्क्यू

बाहर मौजूद लोगों को जब लिफ्ट के फंसने की जानकारी मिली तो मौके पर मौजूद अधिवक्ताओं ने बिना समय बर्बाद किए लिफ्ट के दरवाजे को हाथों से खोलने की कोशिश की. काफी मशक्कत के बाद दरवाजा थोड़ा खुला गया और फंसे लोगों को एक-एक कर बाहर निकाला गया. इस घटना ने जिला कोर्ट की व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. कोर्ट परिसर में आई इस तकनीकी खराबी ने न केवल लोगों की जान जोखिम में डाली बल्कि न्याय प्रक्रिया को भी प्रभावित किया.

घटना की होगी जांच

घटना के बाद बार काउंसिल की ओर से बयान जारी कर बताया गया कि लिफ्ट के खराब होने के कारणों की जांच की जाएगी. यदि किसी की लापरवाही सामने आती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. अभी तक प्रशासन की ओर से कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला है कि लिफ्ट की नियमित जांच कब की गई थी और उसमें किस स्तर की मेंटेनेंस की गई थी.

Related Articles

Back to top button