गाजियाबाद कोर्ट में खराब हुई लिफ्ट, लोगों की अटकी सांसें; वकीलों ने किया रेस्क्यू

गाजियाबाद जिला कोर्ट परिसर में बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कोर्ट में लगी एक लिफ्ट अचानक खराब हो गई. इस लिफ्ट में आधा दर्जन से ज्यादा लोग सवार थे. जिनमें अधिवक्ता, महिलाएं और बुजुर्ग शामिल थे. ये सभी लोग कोर्ट में अपने मामलों की पैरवी करने आए थे. लिफ्ट के फंसने के बाद कई लोगों को घबराहत होने लगी. जब बाहर मौजूद लोगों को इस बात का पता चला तो वकीलों ने लिफ्ट का दरवाजा आधा खोला और फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला.
यह घटना कोर्ट की पुरानी बिल्डिंग में लगी लिफ्ट में हुई है. इस लिफ्ट का इस्तेमाल रोजाना कोर्ट में मौजूद वकील और आम लोग करते हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लिफ्ट अचानक बीच में फंस गई और अंदर मौजूद लोग गर्मी और घुटन से परेशान हो उठे. लिफ्ट में एक महिला को सांस लेने में गंभीर दिक्कत होने लगी जिससे उसकी हालत बिगड़ गई. महिला की आंखों में डर और आंसू साफ दिखाई दे रहे थे.