ब्रेकिंग
शातिर चोर कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में: बोरवेल के तार चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार गुना में ग्रामीण महिलाओं ने कलेक्टर साहब के सामने पिया नाले का गंदा पानी, जानिए पूरा मामला प्रेम प्रसंग में देवरानी और जेठानी घर से नगदी और ज़ेवरात लेकर हो गईं रफूचक्कर, पति थाने में लगा रहे ... डिंडोरी के बरेंडा गांव में वन विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के खिलाफ जयस ने खोला मोर्चा MP में मां ने ही की थी ढाई महीने के बच्चे की हत्या, दो साल बाद ऐसे खुला हत्या का राज डबरा पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शातिर चोर, 6 बाइक बरामद ,ऐसे देते थे वारदात को अंजाम नहीं रही पन्ना की ‘दादी’, सबसे बुजुर्ग हथिनि का निधन, गिनीज रिकार्ड में नहीं आ सका नाम पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट, पीड़ित ने उतार दिए अपने कपड़े और सड़क पर लेट गया महाराष्ट्र में चुनाव चोरी हुआ, बिहार में भी वही हो रहा… राहुल गांधी का पटना में चुनाव आयोग पर बड़ा ह... गुजरात के वडोदरा में गिरा पुल, 10 की मौत, कांग्रेस बोली- हमने कहा था पुल की हालत ठीक नहीं, इसकी मरम्...
मध्यप्रदेश

छात्र- छात्राएं पढ़ाई को मनोरंजन के रूप में पढ़े, तनाव के रूप में न लें मानव जीवन में सीखना एक सतत प्रक्रिया है

कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने इंस्पायर अवार्ड योजना- 2025 कार्यक्रम को संबोधित किया
राष्ट्र चंडिका न्यूज़,नरसिंहपुर(अमर नौरिया) । कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने कहा कि छात्र- छात्राएं पढ़ाई को मनोरंजन के रूप में पढ़ें, पढ़ाई को तनाव के रूप में न लें। पढ़ाई के साथ- साथ विषय वस्तु का नियमित रूप से अभ्यास जरूर करें, इससे छात्र- छात्राओं के अनुभव में वृद्धि होगी। कलेक्टर श्रीमती पटले मंगलवार को पीएम श्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमि‍क विद्यालय एमएलबी नरसिंहपुर में आयोजित इस्पांयर अवार्ड- 2025 जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ दलीप कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी एम.एस. खान, जिला परियोजना समन्वयक डॉ. आरपी चतुर्वेदी, प्राचार्य डॉ. एसके पाल, डॉ. बीएस शर्मा,  संदीप नेमा,  गोविंद बड़कुल, जिला विज्ञान अधिकारी राजीव किशोर श्रीवास्तव, सहायक विज्ञान अधिकारी  समीर त्यागी, एपीसी मुकेश साहू, मनीष कटारे सहित जिला स्तरीय अधिकारी- कर्मचारी, शिक्षक- शिक्षिकाएं एवं छात्र- छात्राएं उपस्थित थे। आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं के द्वारा विज्ञान से संबंधित लघु नाटिका प्रस्तुत किया गया।
      कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने कहा कि मानव जीवन में सीखना एक सतत प्रक्रिया है। मनुष्य अपने जीवन में नये- नये नवाचार कर लगातार सीखता रहता है। सभी छात्र- छात्राओं को अपने सफल जीवन के लिए पढ़ाई एवं नवीन प्रयोगों के लक्ष्य को पूरा करना चाहिये। पढ़ाई करने से जीवन का सफर आसान हो जाता है। उन्होंने आयोजित कार्यक्रम में छात्र- छात्राओं को स्किल डेव्हलपमेंट की सलाह दी। सभी विद्यार्थियों को अपने सफल जीवन के लिए कोई न कोई स्किल जरूर सीखना चाहिये। स्किल सीखने के लिए लगातार अभ्यास करना चाहिए, इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और आपके कामों में निखार आयेगा। कलेक्टर श्रीमती पटले ने सभी छात्र- छात्राओं को बेहतर ढंग से पढ़ाई करने की सलाह दी, जिससे उनका उज्जवल भविष्य बन सके। उन्होंने बताया कि पढ़ाई के साथ- साथ छात्र- छात्राओं में आत्मविश्वास एवं वाक क्षमता का होना भी जरूरी है।
      कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने कहा कि इंस्पायर अवार्ड- 2025 में सभी छात्र- छात्राओं ने अपने बेहतर प्रयोगों का प्रदर्शन किया है। इसी प्रकार से आपको आगे बढ़ना है, हार्ड वर्क करना है, जिससे आपकी पहचान प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर हो सके। उन्होंने इस अवसर पर इंस्पायर अवार्ड में सम्मिलित होने वाले प्रतिभागियों और विजेताओं को बधाई व शुभकामनायें दी। उन्होंने सभी छात्र- छात्राओं को बताया कि अपने जीवन में सीखना, पढ़ना और आगे बढ़ना जरूरी है। इसके लिए पूर्ण निष्ठा एवं लगन के साथ परिश्रम करना चाहिये। आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती पटले एवं जिला पंचायत सीईओ दलीप कुमार ने इंस्पायर अवार्ड के विजेता छात्र- छात्राओं पवन कुमार वर्मा, विकास जाटव, महिमा, अंशिका पटेल, सूर्यांश तिवारी, राजवीर, विनय गड़रिया, खुशी मेहरा, साक्षी, आदित्य पांडे, हरनो बाथरे, अंकिता पांडे और प्रियांश केवट को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button