सिवनी
लॉटरी के ‘खेल’ में फंसीं दो बहनें, शर्मिंदगी के चलते जहर खाया; एक की मौत, दूसरी का इलाज जारी

राष्ट्र चंडिका न्यूज़,सिवनी, सिवनी जिले में ऑनलाइन ठगी का एक दुखद मामला सामने आया है, जहां लॉटरी के नाम पर ‘खेल’ हो जाने के बाद दो सगी बहनों ने शर्म के चलते जहर खा लिया। इस घटना में एक बहन की मौत हो गई है, जबकि दूसरी की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज चल रहा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना जिले के बरघाट थाना क्षेत्र के अंखिवाड़ा गांव में हुई। यहां की रहने वाली दो सगी बहनें ऑनलाइन लॉटरी के चक्कर में ठगी का शिकार हो गईं। परिवार वालों ने बताया कि ठगी का एहसास होने के बाद दोनों बहनों ने इस बात को घरवालों से छिपाकर रखा। उन्हें डर था कि यदि घरवालों को पता चलेगा तो क्या होगा। इसी डर और शर्मिंदगी के चलते उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठा लिया।
घटना के बाद दोनों बहनों को अस्पताल ले जाया गया, जहाँ बड़ी बहन चितेश्वरी पारधी की इलाज के दौरान मौत हो गई। उसकी छोटी बहन की हालत अभी भी गंभीर है और उसे बेहतर इलाज के लिए नागपुर रेफर किया गया है।
परिवार के सदस्यों ने बताया कि लॉटरी लगने के लालच में दोनों बहनों ने ठगों को दो बार में कुल 45 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए थे। उन्होंने ये पैसे बरघाट के कियोस्क संचालकों के माध्यम से भेजे थे।
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि ऑनलाइन ठग लगातार इन बहनों को धमकियां दे रहे थे और उन्हें परेशान कर रहे थे। इसी दबाव और घरवालों को सच बताने के डर से उन्होंने जहर खाने जैसा भयानक कदम उठाया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृत युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि छोटी बहन के बयान दर्ज होने के बाद मामले की आगे की जांच की जाएगी। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह ऑनलाइन ठगी कैसे हुई और इसमें कौन-कौन से लोग शामिल थे।
यह घटना ऑनलाइन ठगी के बढ़ते खतरों और उसके गंभीर परिणामों को उजागर करती है। लोगों को ऐसे किसी भी ऑनलाइन लालच से सावधान रहने की जरूरत है।