जेपी नड्डा ने दिल्ली-हरियाणा में किया कार्यालयों का उद्घाटन, BJP को बताया वट वृक्ष

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को दिल्ली के तीन जिले- महरौली, बाहरी दिल्ली का जिला और नजफगढ़ के साथ ही हरियाणा के झज्झर, सिरसा और कुरुक्षेत्र के नवनिर्मित कार्यालयों का उद्घाटन किया. इस मौके पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी मौजूद थे.
इस दौरान बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि हमने 6 जिलों में कार्यालयों का उद्घाटन किया है. उन्होंने कहा कि आज के दिन श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्मदिवस भी है, आज जो बीजेपी का वट वृक्ष है, ये उनकी देन है. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने पश्चिम बंगाल को बंग्लादेश में जाने से बचाया. उन्होंने धारा 370 के खिलाफ लड़ाई लड़ी. उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी. जेपी नड्डा ने कहा कि आज सभी को श्यामा प्रसाद मुखर्जी की संसद में दी स्पीच को सुनना चाहिए.