ब्रेकिंग
Punjab में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश! जरा घर से बाहर निकलने से पहले पढ़ें मौसम का हाल... नकली वकील बनकर लड़की को शादी के झांसे में फंसाया, भेद खुला तो... तेज रफ्तार कैंटर का कहर, युवक की दर्दनाक मौत मां के सामने बेटे की बेरहमी से हत्या, इलाके में दहशत का माहौल सो रहे परिवार के साथ दर्दनाक हादसा, पता नहीं था लड़की को यूं खींच ले जाएगी मौ'त Ludhiana में पुलिस ने 3 महिलाओं को किया गिरफ्तार, हैरान करेगा मामला पंजाब के Teachers के लिए बड़ी खुशखबरी, आखिरी तारीख से पहले करें Apply Jalandhar वालों की चिंताभरी खबर, लोगों से सावधान रहने की अपील पंजाब के लिए खतरे की घंटी! होशियारपुर, गुरदासपुर सहित इन इलाकों को तैयार रहने के निर्देश... पंजाब में मासूम से Gang rape! परिवार ने कहा,-ना मिला इंसाफ तो दे देंगे जान"
बिहार

पटना: पहले बेटा, अब पिता… 7 साल में दो मर्डर से बिखर गया खेमका परिवार; सेम पैटर्न से हुए कत्ल

बिहार की राजधानी पटना से शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. पटना में बिहार के बड़े कारोबारी गोपाल खेमका की अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी. बदमाश अपार्टमेंट के बाहर घात लगाए बैठे थे. जैसे ही खेमका कार से उतरे हमलावरों ने उनको गोली मार दी. वो आधी रात को अपने घर लौट रहे थे.

सात साल पहले गोपाल खेमका के बेटे की भी ऐसे ही हत्या हुई थी. हमलावरों ने गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की भी गोली मारकर हत्या कर दी थी. साल 2018 में हमलावरों ने हाजीपुर में गुंजन खेमका की जान ली थी. हाजीपुर में औद्योगिक थाना इलाके की कॉटन की गोपाल खेमका की फैक्ट्री के गेट पर ही बदमाशों ने उनके बेटे गुंजन खेमका को मारा था.

गुंजन के सिर और सीने में लगी थीं कई गोलियां

गुंजन खेमका की हत्या के लिए भी हमलावर पहले से घात लगाकर बैठे थे. बताया जाता है कि गुंजन खेमका अपनी फैक्ट्री पहुंचे थे. इसके बाद जैसे ही फैक्ट्री में मौजूद गार्ड ने दरवाजा खोला हमलावरों ने कार की खिड़की से बंदूक सटाई और गुंजन खेमका पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. गुंजन खेमका गाड़ी की अगली सीट पर थे. गाड़ी का शीशा बंद था. इसके बाद भी उनको सिर और सीने में कई गोलियां लगीं थी.

बेटे की मौत से टूट गए थे गोपल खेमका

गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की हत्या के बाद हमलावर हथियार लहराते हए भाग गए थे. बेटे गुंजन की मौत ने पिता गोपाल खेमका को पूरी तरह से तोड़ दिया था. शुक्रवार को गोपल खेमका की भी हत्या कर दी गई. इस खौफनक घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.

पुलिस कर रही गोपाल खेमका हत्याकांड की जांच

पुलिस ने गोपाल खेमका के हत्या के मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस को घटनास्थल से एक खोखा और एक कारतूस मिला है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. साथ ही पुलिस ने इलाके की घेराबंदी भी कर दी है. पुलिस ने गोपाल खेमका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.

Related Articles

Back to top button