ब्रेकिंग
केरल में निपाह वायरस का खतरा बढ़ा, तीन जिलों में अलर्ट जारी, 26 विशेष टीमें तैनात शादी के लिए लगी लड़कों की लाइन! 11 लड़कियों के लिए आए 1900 आवेदन, ऐसे फाइनल किए गए दूल्हे औरैया में दरोगा ने दुकानदार को मारे थप्पड़, एसपी की लग गई भनक, फिर जो हुआ… श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद पर इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला, ‘शाही ईदगाह’ शब्द बदलने की याचिका खारिज एकनाथ शिंदे ने बांधे अमित शाह की तारीफों के पुल, फिर लगाया ‘जय गुजरात’ का नारा ब्राह्मण नहीं यहां 14 यादव कथावाचक, पूजा-पाठ से लेकर कर्मकांड तक सब कुछ इन्हीं के जिम्मे; गांव के बा... पुरानी गाड़ियों पर बैन मिलीभगत का नतीजा… AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने BJP पर लगाया आरोप ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने 3 दुश्मनों को हराया…उपसेना प्रमुख का बड़ा बयान जलगांव में आसमान से गिरी ‘चमत्कारी’ चीज , क्या है हकीकत? तस्वीरों में देखिए झरने के पास मजे ले रहे थे लोग, अचानक प्रकृति ने दिखाया अपना रौद्र रूप, 5 सेकंड में बदला मंजर
मध्यप्रदेश

‘राजा ने मेरे मुंह पर गुटखा थूका, पेशाब भी पिलाने लगा था…’, आदिवासी युवक का छलका दर्द, बताई बर्बरता की कहानी

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से हैवानियत का मामला सामने आया है. यहां एक आदिवासी युवक ने ढाबा मालिक पर बर्बरता का आरोप लगाया है. युवक ने बताया- मेरा ढाबा मालिक राजा चौकसे से किसी बात पर झगड़ा हो गया. तब राजा ने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी. मुझे सरेआम पीटने लगा. फिर मुंह पर गुटखा थूक दिया. बाद में पेशाब भी पिलाने की कोशिश की. मामला जब ज्यादा बिगड़ा जब पुलिस ने राजा को गिरफ्तार कर फिर से छोड़ दिया. गुस्से में गांव वालों ने नरसिंहपुर मार्ग चक्काजाम कर दिया.

मामला हर्रई थाना क्षेत्र के ग्राम तुइयापानी का है. पीड़ित युवक ने आरोप लगाया है कि ढाबा संचालक राजा चौकसे ने उसे बर्बरता से इतना पीटा कि उसकी पीठ पर निशान पड़ गए हैं. आरोप है कि पुलिस ने मामला तो दर्ज किया. आरोपी को गिरफ्तार भी किया, मगर फिर थोड़ी देर बाद छोड़ दिया. पुलिस की इस कार्रवाई से गांव वाले भड़क गए. गुस्साए ग्रामीण न्याय के लिए सड़कों पर उतर आए बैठक कर सामूहिक निर्णय लिया. फिर नरसिंहपुर मार्ग पर चक्काजाम कर दिया.

उन्होंने मौके पर पहुंचे एसपी और प्रशासन अधिकारी से आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करने और उस पर बड़ी कार्रवाई की मांग की है. मालमे में छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक अजय पांडे का कहना है कि दोनों के ढाबे आमने-सामने हैं, इसलिए दोनों में पुरानी रंजिश है. युवक की शिकायत पर आरोपी राजा चौकसे को गिरफ्तार किया गया था. लेकिन शिकायत में पहले युवक ने हैवानियत वाले किसी मामले की बात नहीं कही थी. अब ग्रामीणों की शिकायत के बाद दोबारा मामले की जांच की जा रही है.

चार लोगों को गिरफ्तार किया

पिटाई का एक और मामला यूपी के महराजगंज से भी सामने आया है. थानाक्षेत्र के ग्राम टिकुलहिया के टोंगरी बाग में कुछ मनबढ़ों ने निचलौल निवासी युवक और उसके दोस्तों की पिटाई कर जख्मी कर दिया. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस को दी गई तहरीर में निचलौल कस्बा निवासी आशीष ने बताया है कि उसका भाई आदित्य अपने दोस्तों के साथ टोंगरी बाग में किसी कार्य से गया था और आपस में बात कर रहा था. इस बीच कुछ लोग आए और बिना किसी कारण के उसे गाली देने लगे.

जान से मारने की दी धमकी

गाली देने से मना करने पर इन लोगों ने उसके भाई की पिटाई कर जबड़ा में गंभीर चोट पहुंचा दिया और उसके दोस्तों को भी पीट दिया. इसका विरोध करने पर वे लोग जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए.

Related Articles

Back to top button