‘शादी नहीं हो रही…’ कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने दिया था युवक को ये सुझाव, अब हत्या पर क्या बोले कथावाचक

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के पड़वार गांव निवासी 49 वर्षीय अतिथि शिक्षक इंद्र कुमार तिवारी की उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में बेरहमी से हत्या कर दी गई. इंद्रकुमार की हत्या की कहानी की शुरुआत उस वायरल वीडियो से हुई, जिसमें उन्होंने जबलपुर के रिमझा क्षेत्र में आयोजित स्वामी अनिरुद्धाचार्य की भागवत कथा के दौरान सार्वजनिक मंच से अपनी शादी की समस्या को लेकर जिक्र किया था. अब इस घटना पर कथा वाचक स्वामी अनिरुद्धाचार्य महाराज की भी प्रतिक्रिया सामने आई है.
कथावाचक स्वामी अनिरुद्धाचार्य ने कहा कि अप्रैल में एक कथा के दौरान इंद्रमणि तिवारी नामक व्यक्ति उनके पास प्रश्नोत्तरी में आए थे. उन्होंने कहा “महाराज मेरी उम्र 45 साल है, 18 एकड़ जमीन है, फिर भी मेरी शादी नहीं हो रही. महाराज ने उन्हें सलाह दी थी कि शादी के बजाय भजन करो. लेकिन उन्होंने स्पष्ट कहा कि उन्हें विवाह करना है गृहस्थ जीवन जीना है. लेकिन कुछ दिन बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.