ब्रेकिंग
केरल में निपाह वायरस का खतरा बढ़ा, तीन जिलों में अलर्ट जारी, 26 विशेष टीमें तैनात शादी के लिए लगी लड़कों की लाइन! 11 लड़कियों के लिए आए 1900 आवेदन, ऐसे फाइनल किए गए दूल्हे औरैया में दरोगा ने दुकानदार को मारे थप्पड़, एसपी की लग गई भनक, फिर जो हुआ… श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद पर इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला, ‘शाही ईदगाह’ शब्द बदलने की याचिका खारिज एकनाथ शिंदे ने बांधे अमित शाह की तारीफों के पुल, फिर लगाया ‘जय गुजरात’ का नारा ब्राह्मण नहीं यहां 14 यादव कथावाचक, पूजा-पाठ से लेकर कर्मकांड तक सब कुछ इन्हीं के जिम्मे; गांव के बा... पुरानी गाड़ियों पर बैन मिलीभगत का नतीजा… AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने BJP पर लगाया आरोप ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने 3 दुश्मनों को हराया…उपसेना प्रमुख का बड़ा बयान जलगांव में आसमान से गिरी ‘चमत्कारी’ चीज , क्या है हकीकत? तस्वीरों में देखिए झरने के पास मजे ले रहे थे लोग, अचानक प्रकृति ने दिखाया अपना रौद्र रूप, 5 सेकंड में बदला मंजर
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश के मंडी में बाढ़ का कहर, अब तक क्यों नहीं पहुंचीं सांसद कंगना रनौत? खुद बताई ये वजह

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बाढ़ का कहर पिछले तीन दिनों से जारी है. बाढ़ प्रभावित लोगों के राहत और बचाव के लिए प्रशासन की ओर से लगातार काम किये जा रहे हैं. लोगों को मदद पहुंचाई जा रही है, लेकिन अब तक मंडी की सांसद एवं बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर अब तक नहीं पहुंची हैं. इसको लेकर स्थानीय लोगों और राजनीतिक हलकों में सवाल उठने लगे हैं. राहत और बचाव कार्य जारी हैं, लेकिन प्रभावित लोग अब भी मदद की उम्मीद लगाए बैठे हैं.

इस बीच कंगना रनौत ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि फिलहाल वह मंडी नहीं पहुंच सकी हैं, क्योंकि उन्हें नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सलाह दी है कि जब तक जिले में कनेक्टिविटी पूरी तरह बहाल नहीं हो जाती, तब तक वे मौके पर ना जाएं.

कंगना ने लिखा, “हिमाचल प्रदेश में हर साल फ्लड से भारी नुकसान हो रहा है, जो बहुत ही दिल तोड़ने वाला है. मैंने बाढ़ से प्रभावित मंडी जिले के सराज और अन्य इलाकों में पहुंचने की कोशिश की थी, लेकिन नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने मुझे सलाह दी कि जब तक कनेक्टिविटी बहाल नहीं हो जाती, तब तक मैं इंतजार करूं.”

क्यों नहीं पहुंचीं कंगना? खुद बताई वजह

उन्होंने बताया कि मंडी के डीसी (जिला उपायुक्त) ने बाढ़ के कहर के मद्देनजर इलाके में रेड अलर्ट जारी कर रखा है. जब उनकी ओर से मंजूरी मिलेगी तो वह प्रभावित इलाकों में जाएंगी. कंगना ने कहा, “मैं प्रशासन की अनुमति का इंतजार कर रही हूं और जल्द ही लोगों के बीच पहुंचने का प्रयास करूंगी.”

हालांकि, जब मीडिया ने जयराम ठाकुर से कंगना की गैरमौजूदगी पर सवाल किया तो उन्होंने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. जयराम ने कहा, “हम उन लोगों के साथ हैं जो इस त्रासदी में साथ खड़े हैं. जिनकी चिंता नहीं है. उनके बार में वह कुछ भी नहीं कहेंगे.

कंगना को लेकर पहले भी उठ चुके हैं सवाल

यह पहला मौका नहीं है जब कंगना रनौत की आपदा के वक्त क्षेत्र में अनुपस्थिति पर सवाल उठे हों. 2023 की बारिश के दौरान भी मंडी में भारी नुकसान हुआ था. उस दौरान भी कंगना पर प्रभावित क्षेत्रों में देर से पहुंचने के आरोप लगे थे. वर्तमान स्थिति में मंडी और सराज क्षेत्र में कई सड़कें और पुल बह चुके हैं, जिससे वहां पहुंचना मुश्किल हो गया है. प्रशासन युद्धस्तर पर राहत कार्य चला रहा है.

Related Articles

Back to top button