ब्रेकिंग
केरल में निपाह वायरस का खतरा बढ़ा, तीन जिलों में अलर्ट जारी, 26 विशेष टीमें तैनात शादी के लिए लगी लड़कों की लाइन! 11 लड़कियों के लिए आए 1900 आवेदन, ऐसे फाइनल किए गए दूल्हे औरैया में दरोगा ने दुकानदार को मारे थप्पड़, एसपी की लग गई भनक, फिर जो हुआ… श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद पर इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला, ‘शाही ईदगाह’ शब्द बदलने की याचिका खारिज एकनाथ शिंदे ने बांधे अमित शाह की तारीफों के पुल, फिर लगाया ‘जय गुजरात’ का नारा ब्राह्मण नहीं यहां 14 यादव कथावाचक, पूजा-पाठ से लेकर कर्मकांड तक सब कुछ इन्हीं के जिम्मे; गांव के बा... पुरानी गाड़ियों पर बैन मिलीभगत का नतीजा… AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने BJP पर लगाया आरोप ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने 3 दुश्मनों को हराया…उपसेना प्रमुख का बड़ा बयान जलगांव में आसमान से गिरी ‘चमत्कारी’ चीज , क्या है हकीकत? तस्वीरों में देखिए झरने के पास मजे ले रहे थे लोग, अचानक प्रकृति ने दिखाया अपना रौद्र रूप, 5 सेकंड में बदला मंजर
दिल्ली/NCR

भीषण गर्मी से दिल्ली पुलिस के जवानों को बचाएगा ये ‘कूल जैकेट’, बारिश से बचने के लिए होगा ये प्लान

दिल्ली सरकार ने गर्मी में दिल्ली पुलिसकर्मियों को बचाने के लिए कूल जैकेट देने की योजना बनाई है. वहीं मानसून में जलभराव से निपटने की भी योजना बनाई है. दिल्ली के लोक निर्माण मामलों के मंत्री प्रवेश वर्मा दिल्ली सरकार सिर्फ एसी कमरों से नहीं चलती है. हमारे मजदूर, हमारे ट्रैफिक पुलिस के लोग, जो भरी गर्मी में बारिश में सड़कों पर रहते हैं, दिल्ली की रफ्तार उनसे चलती है. आज यह हमारा उनके प्रति आभार है कि हम हम उनको कूल जैकेट दे रहे हैं.

उन्होंने कहा कि कूल जैकेट के अंदर पंखे लगे हुए हैं, जो कि बैटरी से चलते हैं, ताकि उनको गर्मी में इन पंखों से हवा मिलती रहे. अभी जो गर्मी बढ़ रही है, उसमें उनका स्वास्थ्य ठीक रहे, इसलिए हम उन्हें ये कूल जैकेट दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभी यह ट्रायल बेस पर हमने चलाया है. आगे इसको बड़ी संख्या में लॉन्च करने की योजना है.

मानसून से निपटने की तैयारी

मानसून पर उन्होंने कहा कि सबसे पहले तो मैं मानसून का स्वागत करता हूं. दिल्ली में लोग कहते थे कि बारिश ना आए तो अच्छा है, क्योंकि सारी सड़कों पर पानी भर जाता था.

उन्होंने कहा कि मैं मानसून देवता का स्वागत करता हूं और कहता हूं कि जोर से बरसे. हमने जो पिछले 4 महीने में जो ड्रेन का काम किया है, मिंटो ब्रिज का काम किया है, आईटीआई पर जो किया है, जितने भी वॉटर लॉगिंग पॉइंट्स हैं, सभी के ऊपर दिन रात काम चल रहा है.

उन्होंने कहा कि कुछ जगहों पर बड़ी-बड़ी ड्रेन्स का काम है, जो अभी एक से डेढ़ साल तक चलेगा. कुछ जगह पर 4- 6 महीने में काम खत्म होगा और बहुत सारे हमारे शॉर्ट टर्म प्लान थे, वो हमने खत्म कर लिया है. उन्होंने कहा कि वॉटर लॉगिंग के जो मेन पॉइंट थे, वहां पर हमने काम कर लिया है. अगली बारिश में आपको दिखेगा और अगली बारिश में और बेहतर दिल्ली देखेगी.

सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का अभियान

इससे पहले दिल्ली सरकार ने मानसून से पहले सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए बड़ा अभियान चलाया है. इसके तहत पीडब्ल्यूडी ने 3,400 गड्ढे भरने की कार्रवाई शुरू की है. लक्ष्मी नगर इलाके के विकास मार्ग पर पहले से ही गड्ढे भरने का काम चलता हुआ दिखाई दिया. वहीं शाहदरा, चितरंजन पार्क, साउथ दिल्ली, महरौली, नई दिल्ली, बाहरी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली समेत अन्य जगहों पर सुबह से ही सड़कों पर गड्ढे भरने का काम चल रहा है.

मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा था कि लोक निर्माण विभाग मानसून से पहले एक दिन में 3400 गड्ढे भरकर 1400 किलोमीटर से अधिक सड़कों को सुरक्षित और सुचारू बनाएगा. मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि यह अभियान सिर्फ सड़कों की मरम्मत का नहीं है, यह दिल्ली के लोगों के प्रति हमारी जवाबदेही का प्रतीक है.

Related Articles

Back to top button