ब्रेकिंग
औरैया में दरोगा ने दुकानदार को मारे थप्पड़, एसपी की लग गई भनक, फिर जो हुआ… श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद पर इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला, ‘शाही ईदगाह’ शब्द बदलने की याचिका खारिज एकनाथ शिंदे ने बांधे अमित शाह की तारीफों के पुल, फिर लगाया ‘जय गुजरात’ का नारा ब्राह्मण नहीं यहां 14 यादव कथावाचक, पूजा-पाठ से लेकर कर्मकांड तक सब कुछ इन्हीं के जिम्मे; गांव के बा... पुरानी गाड़ियों पर बैन मिलीभगत का नतीजा… AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने BJP पर लगाया आरोप ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने 3 दुश्मनों को हराया…उपसेना प्रमुख का बड़ा बयान जलगांव में आसमान से गिरी ‘चमत्कारी’ चीज , क्या है हकीकत? तस्वीरों में देखिए झरने के पास मजे ले रहे थे लोग, अचानक प्रकृति ने दिखाया अपना रौद्र रूप, 5 सेकंड में बदला मंजर पंजाब सरकार का बड़ा तोहफा, लोगों को मिलेगी राहत पंजाब में दर्दनाक हादसा: 2 साल के मासूम की मौत, मौके पर मची चीख-पुकार
खेल

हैरी ब्रूक की इस हरकत पर भड़के गिल और पंत, अंपायर से कर दी शिकायत

टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल के शानदार दोहरे शतक के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. शुभमन गिल ने रिकॉर्ड 269 रनों की पारी खेली, जिसके दम पर भारतीय टीम ने 587 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. इसके बाद तेज गेंदबाजों ने सटिक गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के तीन विकेट केवल 25 रन ही गिरा दिए. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने तीन विकेट खोकर 77 रन बना लिए हैं. जो रूट 18 और हैरी ब्रूक 30 रन बनाकर खेल रहे हैं. दूसरे दिन के अंतिम सत्र में हैरी ब्रूक की एक हरकत से कप्तान शुभमन गिल और ऋषभ पंत काफी नाराज हो गए. उन्होंने इसकी शिकायत अंपायर से की.

हैरी ब्रूक ने क्या किया?

एजबेस्टन टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान 19वां ओवर रवींद्र जडेजा लेकर आए. इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक जडेजा के खिलाफ काफी असहज महसूस कर रहे थे. वहीं दिन का खेल खत्म होने का समय भी हो रहा था. ऐसे में हैरी ब्रूक हर गेंद के बाद वापस स्टांस लेने में समय ले रहे थे. वो जानबूझकर कभी अपना ग्ल्वस ठीक करे रहे थे तो कभी हेलमेट सही करने लग जा रहे थे, ताकि समय खराब हो.

पंत ने अंपायर से की शिकायत

ऋषभ पंत को ये बात समझ में आ गई कि ब्रूक समय बर्बाद कर रहे हैं, क्योंकि जडेजा तेजी के साथ अपना ओवर खत्म कर रहे थे. ऐसे में ब्रूक कोई प्लानिंग नहीं कर पा रहे थे. इसी वजह से ब्रूक क्रीज पर समय खराब कर रहे थे. हैरी ब्रूक की इसी हरकत पर ऋषभ पंत ने चिल्लाकर अंपायर से कहा, “ये सिर्फ टाइम खराब कर रहा है, गेंदबाज तैयार है. क्या हो रहा है? हर गेंद पर… वो हर गेंद पर तैयार होने में समय ले रहा है”.

जडेजा ने भी अंपायर की तरफ देखते हुए पूछा कि ब्रूक ऐसा क्यों कर रहे हैं. इस पर अंपायर ने ब्रूक को चेतावनी दी. दरअसल ब्रूक नहीं चाहते थे कि जडेजा के ओवर के बाद एक और ओवर हो, वो नाबाद पवेलियन लौटना चाहते थे.

मैं बल्लेबाज को धक्का नहीं दे सकता

जडेजा के ओवर में हैरी ब्रूक बार-बार ये हरकत करने लगे तो ऋषभ पंत और शुभमन गिल दोनों नाराज हो गए. जडेजा का ओवर खत्म होने बाद कप्तान शुभमन गिल अंपायर से इस मामले में शिकायत की. इस पर अंपायर ने कहा कि मैं बल्लेबाज को (शारीरिक रूप से) धक्का नहीं दे सकता. उन्होंने ब्रूक को पहले ही चेतावनी दे दी है.

ब्रूक ने गिल पर साधा था निशाना

एजबेस्टन टेस्ट मैच के दूसरे दिन कप्तान शुभमन गिल अपने तिहरे शतक की ओर तेजी से बढ़ रहे थे. इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि वो 269 रन आउट हो गए. हुआ ये कि चाय के बाद इंग्लैंड के स्पिनर शोएब बशीर का ओवर चल रहा था. कप्तान गिल 265 रन बनाकर खेल रहे थे. तभी स्लिप में खड़े हैरी ब्रूक ने गिल से कहा कि 290 के पार जाना बहुत ही मुश्किल है. इस पर गिल ने पूछा कि तुमने कितने तिहरे शतक जड़े हैं. ये बातें स्टंप माइक में कैद हो गई थीं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

संभवतः इस दौरान गिल की एकाग्रता भंग हुई होगी और अगले ही ओवर में गिल 269 रन के स्कोर पर आउट हो गए. एजबेस्टन टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने तीन विकेट खोकर 77 रन बना लिए हैं. जो रूट 18 और हैरी ब्रूक 30 रन बनाकर खेल रहे हैं. अभी भी वो भारत से 510 रन पीछे हैं.

Related Articles

Back to top button